
गोमूत्र व नीम के अर्क से बनाया फिनायल, रजिस्टे्रशन के लिए किया आवेदन
टोंक. शहर में श्री गांधी गोशाला में गोमूत्र कीटनाशक(फिनायल) बनाया जाना शुरू किया गया है। वहीं गोशाला समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्पाद तैयार होने से पहले ही मांग आने से उत्साहित है। उक्त कीटनाशक गाय के गोमूत्र व नीम के अर्क से बनाया जा रहा है। समिति सदस्य दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि गोशाला में 550 गाय है।
इन गायों के गोमूत्र, नीम अर्क व अन्य जड़ी बूटियों से फिनायल, हैंडवास, टॉयलेट क्लीनर व फसलों के लिए कीटनाशक तैयार किए जाएंगे। प्रथम चरण में फिनायल तैयार किया जा चुका है। समिति कोषाध्यक्ष बालकिशन गर्ग ने बताया कि गोशाला द्वारा निर्मित यह सभी प्रोडक्ट के रजिस्टे्रशन कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस कार्य के लिए अलग से समिति ने प्रभारी भी नियुक्त किया है। बाजार में मिलने वाले अन्य प्रोडक्टों की तुलना में गुणवत्ता के आधार पर बेहतर होंगे। समिति सदस्य राजू खंडेलवाल ने कहा कि गौशाला का उद्देश्य लोगों को गाय का जीवन में महत्व समझाना है।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बरवास. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को आयोजित समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरजसिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि भामाशाह ओमप्रकाश जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य बजरंग लाल मीणा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्र जो राजकीय सेवा व समाज सेवा में योगदान दे रहे है उन्हें सम्मानित किया गया तथा वर्तमान में अध्ययनरत श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले व खेल जगत में अपनी प्रतिभा द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
09 Jan 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
