
शीतकालीन अवकाश के बाद नववर्ष के शुभारंभ पर लगाए जाएंगे पौधे
देवली. पेड़ पौधों से विद्यालय खूबसूरत तो लगते ही है साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध रहता है। इनसे बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलती है तथा वृक्षारोपण के प्रति रुचि भी जागृत होती है। यह बात मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक सुरेश कुमार जैन ने कही।जैन यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा विद्यालयों को पौधों वितरित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर भाग लिया ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक प्रभारी कमिश्नर के मार्गदर्शन में ब्लॉक के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो को 500 पौधों का वितरण किया है। यह पौधे विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के बाद नववर्ष के शुभारंभ पर लगाए जाएंगे। पौधा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द जैन, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती लाल ठागरिया,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा,राजीव शर्मा थे।
स्थानीय संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के संस्था प्रधानों की बैठक ली। संस्था प्रधानों को विद्यालय में लगाने के लिए बोगनवोलिया के पौधों का वितरण किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पौधे वितरण कार्य की प्रशंसा की।इस कार्य में स्काउट गाइड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार द्वारा पौधे उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद और कार्य की तारीफ की।
स्थानीय संघ पदाधिकारियों ने देवकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निदेशक रमेश मुकुल को भी पौधे उपलब्ध करवाए।कार्यक्रम में स्थानीय संघ के खेमराज मीणा, मुकेश प्रजापत,जगदीश गुजर,संयुक्त सचिव झिलमवती,गाइडर लाड़ बाई शर्मा, नीरज शर्मा, रुप शंकर महावर,हनुमान माली,बद्री लाल कहार आदि उपस्थित रहे।
Published on:
26 Dec 2021 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
