
सरकार को करोड़ों का चूना लगाने की तैयारी, शुरुआत में ही लीपापोती तो आगे क्या होगा हाल
राजमहल. पिछले एक दशक से बीसलपुर में पिकनिक मनाने के दौरान गड्ढों का दर्द झेल रहे पर्यटकों के साथ ही राहगीरों को मुख्यमंत्री की ओर से बजट घोषणा में बीसलपुर के लिए करोड़ों की सडक़ स्वीकृति से कुछ राहत मिली है। वही उक्त करोड़ों की सडक़ निर्माण को मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिलने के साथ ही संवेदक ने उक्त सडक़ मार्ग पर आनन फानन में निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है।
जहां इन दिनों संवेदक की ओर से शुरूआत में सडक़ पर लिपापोती कर घटिया निर्माण सामग्री बिछाना चालू कर दिया गया है। जिसको लेकर निकटवर्ती पंचायतों के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। साइडों की खुदाई में कई जगहों पर महज मिट्टी डालकर भरी जा रही है।
34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से गांवड़ी पंचायत के दौलता मोड़ (अम्बापुरा कोलोनी) बीसलपुर बांध तक व राष्ट्रीय राजमार्ग के संथली से वाया राजमहल होते हुए बीसलपुर चौराहे तक करीब 27.50 किमी दूरी तक सडक़ का चौड़ाईकरण व होना है। जिसकी लागत 34 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
पहली बारिश में खुली थी पोल
पूर्व में देवली से नेगडिया रामथला केकड़ी मार्ग पर सडक़ का निर्माण कार्य भी इसी फर्म की ओर से करवाया गया था। जो पहली बारिश में ही एक वर्ष से पहले ही धराशाही होकर घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी है। आज भी उक्त सडक़ पर एक एक किमी तक डामरीकरण सडक़ का नामोनिशान तक नहीं रहा है। घटिया निर्माण बीसलपुर सडक़ पर करने की आशंका को लेकर लोगों में नाराजगी है। संवेदक भले ही पांच वर्ष तक मरम्मत करेगा मगर सडक़ के गड्ढों से तो उन्हें ही गुजरना पड़ेगा।
बीसलपुर सडक़ मार्ग पर मापदंड के अनुसार कार्य करवाया जाएगा। नहीं तो संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में किए कार्य घटिया निकल गए हैं, इस सडक़ को ऐसा नहीं बनाने देंगे।
गंगाराम मीणा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, देवली।
Published on:
27 Aug 2023 11:47 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
