19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

स्पोर्ट ऑफिसर इन्द्रजीत शर्मा के नेतृत्व में इन्डोर व आउटडोर खेल हुए। विजेता खिलाडिय़ो को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया  

2 min read
Google source verification
 प्रतिभाओं को सम्मानित

निवाई के एक विश्वविद्यालय में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए अतिथि।

निवाई. डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। वीसी डॉ. एस के पाण्डेय एवं डीन एकेडमिक एवं एसडी एम ने विजेता खिलाडिय़ो को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। पीआरओ. निखिल सोगानी ने बताया की स्पोर्ट ऑफिसर इन्द्रजीत शर्मा के नेतृत्व में इन्डोर व आउटडोर खेल हुए।

क्रिकेट का फाइनल डॉ. केएन मोदी की ए व बी के मध्य खेला गया, जिसमें टीम ए विजय रही। फुटबॉल का फाइनल टप्ज् जयपुर व मोदी विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमे टप्ज् विजय रही। वॉलीबाल मैच में मोदी की ए ने बी पर जीत दर्ज की। वॉलीबाल में छात्राओं का फाइनल टप्ज् जयपुर व मोदी विश्वविद्यालय के बीच हुआ।

इसमे मोदी विश्वविद्यालय की टीम विजय रही। बॉस्केट बाल का फाइनल टप्ज् और सुबोध कॉलेज जयपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सुबोध कॉलेज विजय रही। कब्बड्ी का फाइनल डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय की ए व बी टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें टीम बी टीम विजय रही। स्लो बाइक रेस में सचिन मीणा विजयी रहे।

प्लेयर ऑफ दा इवेन्ट में ललितकुमार तिवारी रहे। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. नीरज, प्रिसिपल ग्लोबल स्कूल शिवानी सिंह, सीएफ ओ अनिल काबरा, प्रिसिपल बी. एड शुभा शुर्मा, डीन रिर्सच डॉ. विनोद कुमार, आईटी हेड शैलेन्द्र सिंह एंव टीम स्पोर्टस ऑफिसर इन्द्रजीत शर्मा संदीप गुप्ता सहित समस्त निर्णायक एवं विश्वविद्यालय के सभी विभागो के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।विजेताओं को अतिथियों द्वारा पदक ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


एसडीओ कार्यालय में ड्रेस कोड लागू
निवाई. उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य की पहल पर कार्यालय के कार्मिकों के लिए ड्रेस कोड मय आईडी कार्ड लागू किया गया। ड्रेस कोड लागू करने वाला कार्यालय टोंक जिले का प्रथम उपखण्ड कार्यालय होगा। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ड्रेस कोड सिस्टम लागू करने से आम आदमी को कार्यालय में कार्यरत कार्मिक की पहचान होने से कार्य के निस्तारण में उपलब्धता हासिल होगी।

सभी कर्मचारी बुधवार के अतिरिक्त शेष समस्त कार्य दिवस में ड्रेस का उपयोग करेंगे। इस अवसर पर राधाकिशन चौधरी, बाबूलाल जांगिड, बबलसिंह गुर्जर, चित्रांश माथुर, कन्हैयालाल बैरवा, जमील मियां, अमित जोशी, अनिल गौतम एवं संतोष कुमार शर्मा मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग