
तम्बाकू निषेध दिवस- तम्बाकू सेवन नही करने की दिलाई शपथ
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अविकानगर स्थित रेखादेवी मेमोरियल नर्सिंग संस्थान में संस्थान सरंक्षक डॉ अंकित जैन व प्रधानाचार्य डॉ. बाबूलाल सैनी ने नर्सिंग विद्यार्थियों को तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देते हुए तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।
वहीं इसी क्रम में पंचायत समिति में नेहरु नवयुवक मण्डल बृजलालनगर द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने पंचायत समिति कर्मचारियों एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के स्वयंसेवकों को धूम्रपान सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा, मुकेश गुर्जर, गोविन्द फुलवारिया, गिरधारी ठागरिया, जीतेन्द्र सुंकरिया, राजकुमार, अजय उपस्थित रहे हैं।
तम्बाकू से होने वाले नुकसान बताए
टोंक. निरोगी राजस्थान के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्यि एवं स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि तंबाकू से भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लाख लोगों की मौत होती है। 40 प्रतिशत कैंसर के प्रकरण तंबाकू से संबंधी है और लगभग 90 प्रतिशत मुख एवं फेफड़ों का कैंसर तंबाकू उपयोग करने वालों का होता है।
धूम्रपान से मरने वाले लोगों की संख्या प्रतिवर्ष एड्स, आगजनी, सडक़ दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या, शराब एवं अन्य नशीली दवाओं से मरने वालों की कुल संख्या से अधिक है। प्रदेश में 75000 प्रतिवर्ष मौत तंबाकू सेवन की वजह से ही होती है। डॉ यादव ने बताया कि तंबाकू का सेवन एवं उपयोग नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन में कमी के लिए कारगर उपाय करना जरूरी है।
सभी सार्वजनिक स्थलों स्कूल, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजकीय एवं निजी कार्यालय, स्टेडियम, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी आदि स्थलों पर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन वर्जित है एवं इसकी पालना की जानी चाहिए। विद्यालयों शिक्षण संस्थाओं चिकित्सालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंध की पालना की जानी चाहिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी निरोगी राजस्थान योजना की परिकल्पना में तंबाकू मुक्त राजस्थान भी एक घटक है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों परिसर के अंदर प्रमुख स्थानों पर तंबाकू मुक्त परिसर के साइनेज बोर्ड को प्रदर्शित करने का सुझाव दिया। खान ने धूम्रपान के स्वास्थ्य खतरे के बारे में बताया।
Published on:
31 May 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
