
टोंक. पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री गुरुवार को सीकर आए। लेकिन उन्होंने प्रदेश के मुद्दों पर बात नहीं की। ना ही प्रदेश की योजनाओं पर कुछ बोले। पायलट ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुद्दों को छोडकऱ राजनीति की बातें करते हैं। पायलट गुरुवार को टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। पायलट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की कांग्रेस सरकार साथ पक्ष पात कर रहे हैं।
केन्द्र की जो भी योजनाएं प्रदेश में चल रही है। उनमें जो पैसा मिलना चाहिए वो प्रदेश को नहीं मिल रहा है। साथ ही टैक्स समेत अन्य की राशि में प्रदेश के साथ पक्षपात का रवैया अपनाया जा रहा है।
उम्मीद थी बोलेंगे प्रधानमंत्री
पायलट ने कहा कि सीकर में आयोजित सभा में उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की बड़ी मांग ईआरसीपी समेत अन्य मुद्दों पर बात करेंगे। स्टेट का जो बकाया है उस पर कहेंगे। लेकिन कुछ नहीं बोले। पायलट ने कहा कि जनता भाजपा की नीति जान चुकी है। ऐसे में आगामी दिनों में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में होने वाले चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
सदन में साध रखी है चुप्पी
पायलट ने कहा कि अभी संसद चल रही है। वहीं विपक्ष मणिपुर मामले में अविश्वासन प्रस्ताव लाकर चर्चा करना चाहते हैं। लेकिन भाजपा का शीर्ष मंडल ने चुप्पी साध रखी है। मणिपुर तीन महीने से जल रहा है। वहां अराजकता फैल चुकी है। वहीं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चर्चा से बच रहा है।
जिले की चारों सीट पर करेंगे जीत दर्ज
पायलट ने जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में कहा कि संगठन का गठन हो चुका है। अब सबमिलकर चुनाव की तैयारी में जुट जाए। पायलट ने कहा कि गत बार जिलें में तीन सीट जीती थी।
इस बार चारों सीट पर जीत दर्ज करनी है। इस दौरान देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा, निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, जिला प्रभारी प्रशांत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, कुलदीप सिंह राजावत, किशनलाल फगोडिया, दिनेश चौरासिया, सऊद सईदी, देहात अध्यक्ष कैलाशी देवी आदि मौजूद थे।
Published on:
27 Jul 2023 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
