28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब

सआदत और जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों की जेब से राशि पार कर रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब

टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब

टोंक. सआदत और जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों की जेब से राशि पार कर रहे हैं। सआदत अस्पताल के पर्ची कांउटर से सोमवार को भी एक युवती के बेग से किसी ने 6000 रुपए पार कर लिए। हमीरपुर निवासी युवती बबली अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल में आई थी।
वह पर्ची लेने के लिए काउंटर के बाहर कतार में लगी हुई थी। इस दौरान किसी ने उसके बेग में रखे 6 हजार रुपए पार कर लिए। जब वह अस्पताल से बाहर आई बेग में देखा तो रुपए नहीं मिले।


इससे पहले गत दो नवम्बर को जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर खड़े हमीरपुर निवासी खुशी राम की जेब से कोई 3890 रुपए चोरी कर ले गया था। इससे पहले गत 21 सितम्बर को सआदत अस्पताल में पर्ची काउंटर के बाहर खड़े शहर के जाटा पाड़ा निवासी नेहनू लाल गुर्जर की जेब से कोई 50 हजार रुपए पार कर ले गया था।

नेहनू लाल ने इसका मामला भी दर्ज कराया, लेकिन फिलहाल चोर हाथ नहीं आए। जबकि सआदत और जनाना अस्पताल में कोतवाली थाने की पुलिस चौकी है। वहां पुलिसकर्मी भी घूमते रहते हैं, जेबतराश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसका कारण है कि इन दिनों मौसम में आए बदलाव के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।


देवली. शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। शनिवार रात तीन दुकानों पर चोरी होने के बाद व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन के नेतृत्व में थानाधिकारी को कार्रवाई को लेकर पत्र सौंपा। इस पर शहर के बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने एवं चोरों को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष चांदमल ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में दुकानों पर चोरियां हुई। जिसको लेकर तीनों व्यापारियों ने उन्हें कार्रवाई को लेकर पत्र दिया है। इस पर उन्होंने थानाधिकारी जगदीश प्रसाद से मिलकर चोरों को पकडकऱ खुलासा करवाने एवं रात्रि गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया।