दूनी. दूनी थाना पुलिस ने दूनी व आवां समुदाय विशेष बस्ती में कार्रवाई कर गुरुवार को सैकड़ों लीटर अवैध हथकढ़ शराब नष्टकर एक महिला समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर हथकढ़ शराब जब्त की। थानाप्रभारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से संचालित अभियान के तहत पुलिस टीम के साथ दूनी एवं आवां की समुदाय विशेष बस्ती में कार्रवाई कर अवैध संचालित भट्टियां एवं बर्तनों को तोड़ करीब चार सो लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की। साथ ही दूनी निवासी रणवीर पुत्र लखमा कंजर व सजनी देवी पत्नी रामस्वरूप कंजर को गिरफ्तार कर चार लीटर हथकढ़ जब्तकर प्रकरण दर्ज किया गया।
सदर व बरोनी पुलिस ने की कार्रवाई
निवाई. सदर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर सदर थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई 300 लीटर वॉश नष्ट कर एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि सदर थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में गुरुवार को गांव केथूनिया व बाढ दामोदरपुरा पहुंचा। जहां अवैध देशी शराब बनाने वाली भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।
मौके पर मिली करीब 300 लीटर अवैध वॉश को जमीन पर फैला दिया। तथा शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिडोली जाने वाले रास्ते से सांसियो की ढाणी तन केथुनिया से दो लीटर हथकढ शराब के साथ सुरज्ञान सांसी;22द्ध पुत्र गोवर्धन सांसी निवासी केथुनिया को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ गांव मंडावर पहुंचे।
जहां बनास नदी के रपटे के पास खेतों में झाडियों में अवैध रूप से देशी शराब बनाने की गतिविधि जारी थी। पुलिस ने मौके से झाडियों में छिपा रखी 100 लीटर वॉश को जमीन पर फैलाकर नष्ट कर दिया। तथा मौके से एक प्लास्टिक के कट्टे में हथकढ शराब की दो लीटर की बोतल मिली। पुलिस ने तत्काल अवैध हथकढ शराब के मामले में जेके उर्फ श्रीधर ;28द्ध पुत्र राज्या उर्फ राजू सांसी निवासी मंडावर को गिरफ्तार कर लिया।
10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्तए 300 लीटर वॉश की नष्ट
देवली. पुलिस ने प्रात: देवली एवं नासिरदा पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने नासिरदा सांसी बस्ती में विशेष अभियान में दबिश दी। इस दौरान 10 लीटर अवैध हथकड शराब जब्त व 300 लीटर वॉश को नष्ट किया गया। वृताधिकारी सुरेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी देवली जगदीश प्रसाद मय जाप्ता व नासिरदा थानाधिकारी हरिमन कार्रवाई की। हथकढ़ शराब छोडकऱ फरार हुए आरोपी मायल सिंह उर्फ मायला पुत्र गुमान सांसी निवासी नासिरदा मामला दर्ज किया है।
हथकढ़ शराब बनाते एक गिरफ्तार
नगरफोर्ट ण् नगरफोर्ट पुलिस ने रामसागर ग्राम पंचायत के फूलसागर गांव में हथकढ़ शराब बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । उसके कब्जे से 40 लीटर अवैध हथकढ़ नष्ट कर 3 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी जब्त की । थानाधिकारी अरविंद कुमार लक्षकार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर गांव फूलसागर में प्रकाश पुत्र फतेहसिंह जाति बंजारा ; 26 द्ध निवासी फूलसागर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने नष्ट की 100 लीटर वॉश, एक गिरफ्तार
निवाई . बरोनी थानान्तर्गत के गांव मंडावर में थानाधिकारी हरिराम के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई 100 लीटर वॉश नष्ट कर एक जने को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि मामले में जेके उर्फ श्रीधर;28द्ध पुत्र राज्या उर्फ राजू सांसी निवासी मंडावर को गिरफ्तार कर लिया।