scriptप्राचीन शिवलिंग चोरी के खुलासे में पुलिस फेल, फिर से आंदोलन की ओर ग्रामीण | Police fail in revealing the theft of ancient Shivling | Patrika News
टोंक

प्राचीन शिवलिंग चोरी के खुलासे में पुलिस फेल, फिर से आंदोलन की ओर ग्रामीण

प्राचीन शिवलिंग चोरी के खुलासे में पुलिस फेल, फिर से आंदोलन की ओर ग्रामीण
 

टोंकJan 16, 2021 / 08:11 pm

pawan sharma

प्राचीन शिवलिंग चोरी के खुलासे में पुलिस फेल, फिर से आंदोलन की ओर ग्रामीण

प्राचीन शिवलिंग चोरी के खुलासे में पुलिस फेल, फिर से आंदोलन की ओर ग्रामीण

नगरफोर्ट. बालापुरा गांव के मोडया नामक स्थान से सालभर पहले चोरी हुए खेड़ा सभ्यता से जुड़े प्राचीन शिवलिंग व अन्य मूर्तियों के खुलासे में जिला पुलिस फेल हो गई है। मंदिर में 3 फरवरी 2020 को चोरी हुई। ग्रामीण लगातार आंदोलन व प्रदर्शन करते रहे और हर बार पुलिस अधिकारी चोरी का खुलासा करने का आश्वासन देते रहे, लेकिन पुलिस सही मायने में इस चोरी का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हुई है।
यह मूर्ति प्राचीन होने के साथ खेड़ा सभ्यता से जुड़ी है। चोर इस मंदिर से नीलम जैसा दिखने वाली शिवलिंग, अष्टधातु की नंदी की प्रतिमाएं, त्रिशूल आदि मूर्तियां ले गए थे। ग्रामीणों ने 4 फरवरी 2020 को नगरफोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इसका अब तक खुलासा नहीं कर पाई है।
पुलिस ने ना ही मूर्ति बरामद की और ना ही चोरों को पकड़ पाई। ऐसे में जिले की पुलिस चोरों के सामने बौनी साबित होती नजर आ रही है। ताज्जुब तो यह है कि कई प्रकरणों में तो पुलिस केवल परिवाद लेकर ही मामले में इतिश्री कर लेती है, ताकि चोरी के आंकड़े का ग्राफ नहीं बढ़े।
11 माह 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा मूर्ति व चोरों को बरामद नहीं करने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठते जा रहे हैं। चोरी की वारदात के खुलासे के लिए पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी तक दी जा चुकी है। एक बार फिर से ग्रामीण धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। चोरों के आगे पुलिस पस्त11 माह 14 दिन में भी पुलिस चोरी के मामले का खुलासा नहीं कर पाई।
ऐसे में जिला पुलिस में क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन क्षेत्र में चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है। ऐसे में ग्रामीणो का पुलिस के द्वारा चोरी के मामले का खुलासा नहीं करने पर पुलिस की लापरवाही बताई जा रही है। इसके चलते पुलिस प्रशासन मूर्ति चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही हैं । बालापुरा मोडया शिव मंदिर समिति अध्यक्ष व कचरावता सरपंच दिलीप सिंह, सुरजीत जाट आदि का कहना है कि 3 फरवरी 2020 की मध्य रात्रि को मंदिर से चोरों के द्वारा शिवलिंग व अन्य मूर्तियां ले गए थे।
चोरी का खुलासा नहीं होने के चलते ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि हर बार पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने अब तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है। अगर 15 दिन के अंदर मूर्ति वह चोर पकड़ में नहीं आए तो उप तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट पर अनशन किया जाएगा।
हर बार मिले महज आश्वासन
10 फरवरी 2020 को ग्रामीणों के द्वारा जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने जल्दी ही मूर्ति बरामद करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद 29 जून 2020 को ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसमें भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। आठ अक्टूबर 2020 को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें 28 अक्टूबर को उपतहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
इसके चलते 21 अक्टूबर को मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोकरिया बालापुरा मोडया मंदिर ग्रामीणों के बीच वार्ता करने पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को एक माह का आश्वासन दिया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 28 अक्टूबर 2020 उप तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट पर ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन शुरू हुआ, जिसमें देवली उपखंड अधिकारी भरत भूषण गोयल, उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक ने एक माह का समय मांगा और अनशन स्थगित करवाया।
यह भी प्लॉप साबित हुआ

26 दिसंबर 2020 को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गत 7 जनवरी को आमरण अनशन की चेतावनी दी गई, जिसके चलते गत 6 जनवरी को दोपहर में ग्रामीणों के बीच वार्ता करने अलीगढ़ थाना प्रभारी गोविंद सिंह, नगरफोर्ट थाना प्रभारी सलीम खान पहुंचे अैर ग्रामीणों के साथ वार्ता की।
अलीगढ़ थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने एक माह का समय मांगा और ग्रामीणों को समझाकर अनशन स्थगित करवाया। इनके अलावा मौके पर उनियारा पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजौरा, उनियारा पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा, उनियारा थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा, अलीगढ़ थाना प्रभारी शिवजी लाल गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर आए जिसके बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया।
जल्द करेंगे खुलासा मुझे उनियारा में पदभार सम्भाले ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इस मामले की पूरी जानकारी जुटाकर जल्दी ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा। – प्रदीप गोयल, उपाधीक्षक उनियारा

Hindi News / Tonk / प्राचीन शिवलिंग चोरी के खुलासे में पुलिस फेल, फिर से आंदोलन की ओर ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो