पचेवर. पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर बाज सी पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन केमरा उड़ाया। बस स्टेण्ड पर ड्रोन कैमरा उड़ाने के दौरान मौके पर देखने के लिए काफी लोग एकत्रित हो गए। एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार होली,धुलन्डी,शब-ए बारात के अवसर पर चप्पे-चप्पे पर चोरी के साथ आपराधिक गतिविधियों एवं मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन केमरे से पुलिस निगरानी रखेगी।
उन्होने बताया कि अपराध पर अंकुश तथा अपराधी को दबोचने के लिए पुलिस ने ड्रोन केमरे का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को अपराधों को कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि इस ड्रोन की खासियत ये है कि इस पर लगे कैमरे हाई रेज्युलेशन के है और इस तरह से काम करते है जैसे कि आसमान में उड़ता हुआ कोई बाज जमीन पर भाग रहे एक छोटी सी चीज को देख उसे दबोच लेता है।
कानून व्यवस्था को बनाए रखने में ये ड्रोन आने वाले समय में पुलिस के लिए एक मजबूत ढ़ाल का काम करेगा। अब यदि असामाजिक तत्वों ने अपने छतों पर पत्थर या कुछ अन्य सामान इक_ा करके रखा हुआ है तो उसकी पहचान इस ड्रोन के माध्यम से बड़ी आसानी से की जा सकेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले सकेगी।