24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमेर थाने के कुण्डा से पुलिस ने बरामद की पचेवर से चोरी गई मूंग की बोरियां व ट्रक

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मूंग की 156 बोरियों बरामद कर ली  

2 min read
Google source verification
 ट्रक  बरामद

पचेवर. पुलिस थाना ने चोरी हुए मूंग की बोरियों से भरे ट्रक के मामले में बोरियां कुण्डा थाना आमेर से शनिवार को बरामद कर ली हैं।

पचेवर. पुलिस थाना ने कस्बे से 8 नवम्बर को व्यापारी के घर के बाहर से चोरी हुए मूंग की बोरियों से भरे ट्रक के मामले में बोरियां कुण्डा थाना आमेर से शनिवार को बरामद कर ली हैं।थानाप्रभारी राधाकिशन ने बताया कि पुलिस गुरुवार को ट्रक चालक सद्दीक व इमरान को गिरफ्तार किया था।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने पप्पू माली निवासी आमेर कुण्डा के फॉर्म हाउस से मूंग की 156 बोरियों बरामद कर ली, जिन्हें पुलिस पचेवर थाने ले आई। आरोपितों ने बताया पप्पू माली के यहां मंूग की बोरियां परिचित यूसुफ के माध्यम से रखवाई थी।

उल्लेखनिय है कि व्यापारी के घर के बाहर मूंग की बोरियों से भरे खड़े ट्रक को कोई चुराकर ले गए थे। व्यापारी प्रेमचन्द जैन ने बनेडिय़ा चारणान गांव के किसानों से 156 बोरी मूंग खरीदी थी। ट्रक में इन्हें लादकर दूदू-मालपुरा सडक़ स्थित अपने घर के बाहर ट्रक खड़ा कराया था। इस ट्रक को मण्डी में भेजना था।

सुबह 6 बजे जागने पर ट्रक नजर नहीं आया। इससे व्यापारी के होश
उड़ गए। मामलें को लेकर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर चोरी करने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार ट्रक चालक पचेवर निवासी सद्दीक पुत्र अब्दुल अजीज व साथी इमरान पुत्र छुट्टन है।

जो गत 8 नवम्बर रात व्यापारी प्रेमचन्द जैन ने घर के बाहर मूंग से भरा ट्रक खड़ा किया था। ट्रक में 156 बोरी मूंग की भरी थी। इसकी कीमत आठ लाख पचास हजार थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने खाली ट्रक को मुहाना मण्डी सांगानेर जयपुर से जब्त कर लिया था, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आए थे।

जांच में पुलिस ने पहले चालक सद्दीक की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। बाद में पुलिस ने उसके साथी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि चालक सद्दीक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कर्जा भी काफी बढ़ गया है।

ऐसे में उसने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा के निर्देशन तथा मालपुरा के उपाधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम में थानाप्रभारी राधा किशन, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अजब सिंह, रामराज, रामनिवास, अर्जुन, सियाराम, केदार, रोहिताश, राजेश व नन्द किशोर शामिल थे।