
बनास नदी में मिली लाश का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने की थी देवर की हत्या
देवली. धुवाला ग्राम के समीप बनास नदी में गत 18 अक्टूबर को डिग्गी के युवक की मिली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हनुमाननगर थाना पुलिस ने हत्या मामले में मृतक की भाभी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया की थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर को सूचना मिली कि धुवाला स्थित बनास नदी में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है।
जिसके पैर व गले में रस्सी बंधी हुई मिली तथा आंख के पास चोट आई हुई थी। शिनाख्तगी के अभाव में लाश यहां राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखकर पहचान के प्रयास किए गए थे। सोशल मीडिया के जरिए वायरल $फोटो से मृतक की पहचान गणेश पुत्र लालाराम माली निवासी डिग्गी जिला टोंक के रूप में हुई व मृतक के भाई राजूलाल सैनी पुत्र मोती लाल सैनी निवासी बागर की ढाणी डिग्गी ने मामले में रिपोर्ट दी।
हत्या की आशंका पर की गहन जांच:
मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा तकनीकी सहायता से हजारों मोबाइल नम्बरों का अवलोकन किया गया। इसके अलावा परम्परागत पुलिसिंग करते हुए आसूचना पर विशेष ध्यान दिया तथा मुखबिर बनाए गए। बाद में अनुसंधान धनराज पिता राकेश ङ्क्षसह व नौरती देवी पत्नी कन्हैया लाल माली निवासी डिग्गी को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। जिसमें अवैध प्रेम संबंध हत्या का मुख्य कारण सामने आया है।
पड़ोसी है आरोपी
थानाधिकारी ने बताया की अब तक के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी धनराज व नौरती देवी माली दोनों ही डिग्गी में आस पड़ोस में रहते है तथा नौरती देवी, धनराज के खेत पर मजदूरी करती है। इसके चलते नौरती देवी व धनराज के मध्य करीब 4-5 माह से प्रेम-प्रसंग होकर अवैध संबंध है। इसका पता नौरती देवी के देवर गणेश माली को पता चल गया था।
प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहा था
गणेश इन पर नजर रख इनके प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहा था। जिस पर गणेश को रास्ते से हटाने के लिए 16 से 17 अक्टूबर की मध्य रात को नौरती देवी व धनराज ने गणेश के साथ गंभीर चोट कारित कर रस्सी से बांधकर मरा हुआ समझकर कार की डिग्गी में डालकर ग्राम धुवाला स्थित बनास नदी की पुलिया से नदी में फेक दिया। जिससे गणेश की मृत्यु हो गई। शव बनास नदी में तैरता हुआ मिला और शातिर तरीके से आरोपी अपने अपने रोजमरा के काम मे व्यस्त हो गए।
Published on:
29 Oct 2023 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
