14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक जिले में बदले थाना प्रभारी, 8 सीआई व 16 एसआई का तबादला

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने आदेश जारी कर जिले में अधिकतर थाना प्रभारी बदले हैं। उन्होंने 8 निरीक्षक व 16 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है।  

2 min read
Google source verification
टोंक जिले में बदले थाना प्रभारी, 8 सीआई व 16 एसआई का तबादला

टोंक जिले में बदले थाना प्रभारी, 8 सीआई व 16 एसआई का तबादला

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने आदेश जारी कर जिले में अधिकतर थाना प्रभारी बदले हैं। उन्होंने 8 निरीक्षक व 16 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार निरीक्षक भंवरलाल वैष्णव को देवली से कोतवाली, मानवेन्द्र ङ्क्षसह को मेहंदवास, हरिराम वर्मा को लाम्बाहरिङ्क्षसह से निवाई, जयमल ङ्क्षसह को पीपलू से निवाई सदर, हरिपाल को निवाई से पीपलू, बृजेन्द्रङ्क्षसह को मालपुरा, धर्मेश दायमा को उनियारा तथा राजकुमार नायक को झिराना से थाना प्रभारी देवली लगाया है।

इसी प्रकार उपनिरीक्षक निरमा मीना को महिला थाना टोंक, हेमंत जनागल को दत्तवास, नंदाङ्क्षसह को अलीगढ़, रामगिलास को बनेठा, दिलीप सहल को नगरफोर्ट, देवेन्द्रङ्क्षसह को नगरफोर्ट से घाड़, राजेश तिवाड़ी को देवली से सोप, सरवर खां को दूनी, कप्तान ङ्क्षसह को पचेवर से डिग्गी, हरिमन मीणा को पचेवर, घासीलाल को लाम्बाहरिङ्क्षसह, कालू मीणा को नासिरदा तथा राजेश को झिराना थाना प्रभारी लगाया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक गोपाल ङ्क्षसह को पुलिस लाइन, अब्दुल रहुफ को मालपुरा तथा नूर मोहम्मद को कोतवाली थाने में लगाया है।

देवली. पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस थानों में थानाधिकारी से कांस्टेबल तक तबादले किए। देवली थानाधिकारी अब राजकुमार नायक को लगाया गया है। वहीं थाने से उपनिरीक्षक राजेश तिवाड़ी को सौंप थानाधिकारी लगाने से यहां अब दो एसआई के पद रिक्त हो गए हैं।

जिले के पुलिस विभाग की जारी तबादला सूची में देवली थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव को कोतवाली टोंक लगाया है। उसके स्थान पर राजकुमार नायक अब यहां थानाधिकारी होंगे। वहीं थाने के उपनिरीक्षक राजेश तिवाड़ी को सोप थानाधिकारी पर लगाया है। इससे थाने में एसआई के दोनों पद रिक्त हो गए है। वहीं हैड कांस्टेबल सैयद जावेद को मेहंदवास से देवली में लगाया है। साथ ही कांस्टेबल मुकेश, यशपाल, यातायात पुलिस में प्यारे लाल को लगाकर एक कांस्टेबल का तबादला किया गया है।

थाने व चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण

टोडारायङ्क्षसह. केकड़ी पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र ङ्क्षसह ने टोडारायङ्क्षसह उपखण्ड स्थित पुलिस थाने व चौकी प्रभारियों के स्थानांतरण करते हुए नए प्रभारी नियुक्त किए है। जिसके तहत टोडारायङ्क्षसह थानाप्रभारी पद पर एसआई सुमन चौधरी, मोर थानाप्रभारी पद एसआई विजय ङ्क्षसह तथा टोडारायङ्क्षसह कस्बा चौकी पर एसआई ओमप्रकाश तथा उनियारा खुर्द चौकी प्रभारी के रूप में जगदीश चौधरी को नियुक्त किया है।