20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार

अभियान के अन्तर्गत 160 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 44 टीमें गठित कर 77 स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 9 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 33 लीटर हथकड शराब जब्त की गई।  

2 min read
Google source verification
44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार

44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार

टोंक. जिले में अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की कार्रवाई की है। पुलिस और आबकारी विभाग की और की गई कार्रवाई का संयुक्त प्रेस नोट जारी कर बताया कि अभियान के अन्तर्गत 160 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 44 टीमें गठित कर 77 स्थानों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कुल 9 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 33 लीटर हथकड शराब जब्त की गई। अभियान के अन्तर्गत 5530 लीटर वॉश व 3 भट्टिया नष्ट की गई। इस प्रकार अभियान के दौरान जिले में कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध कर 33 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर 5530 लीटर वॉश नष्ट की गई।

अवैध शराब पर छापा, 150 लीटर वॉश नष्ट
बनेठा. क्षेत्र मे पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने मे उपयोग मे आने वाली 150लीटर वाश व दो भट्टियां नष्ट की है। बनेठा थानाधिकारी देवेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि शनिवार को बनास नदी के तन कीरो की झोपडियां मे जाकर दबिश दी गई।


चालक मौके से फरार
बनेठा. स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई कर गश्त के दौरान नाकाबंदी कर अवैध बजरी खनन का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी देवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध हथकढ़ शराब पर कार्रवाई को लेकर गश्त की जा रही थी।

इस दौरान अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली कीरो की ढाणी बनास नदी से अवैध खनन कर आती हुई दिखाई दी। पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक ट्रैक्टर मय ट्राली को खडा कर अंधेरे में दूर से ही फरार हो गया। पुलिस के तलाशी के दौरान ट्रैक्टर ट्राली मे अवैध खनन की गई बजरी से भरी हुई पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया। अज्ञात फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग