
केन्द्रीय विद्यालय चितरंजन में प्राचार्य पद पर राजस्थान के प्रदीप को मिलेगा राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार
टोडारायसिंह. केन्द्रीय विद्यालय चितरंजन (पश्चिमी बंगाल) में प्राचार्य पद पर कार्यरत टोडारायसिंह शहर निवासी प्रदीप कुमार टेलर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आगामी 15 दिसम्बर को दिल्ली में केवीएस के आयोजित स्थापना दिवस समारोह में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का सबसे बड़ा सम्मान राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि संबंधित विद्यालय ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर व एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती तथा खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया। इधर, प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने उक्त राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्ति का श्रेय विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक व सभी कर्मचारियों की अहम भूमिका को दिया है।
आवां की बेटी बनी बनी आरजेएस, पिता पूर्व जिला न्यायाधीश व मां भी रह चुकी है सरपंच
दूनी. आवां की बेटी प्रियंका मीणा ने राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित आरजेएस परीक्षा में पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है। प्रियंका ने बताया कि उसने एलएलबी प्रथम वर्ष में ही आरजेएस बनने का निश्चय कर लिया था।
वह आरजेएस व एलएलबी एकेडमी के लिए नियमित बारह घंटे तैयारी करती थी। प्रियंका ने सफलता श्रेय पिता पूर्व जिला न्यायाधीश व वर्तमान कोटा में स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष कैलाशचंद मीणा व माता पूर्व सरपंच आवां रामेशदेवी मीणा को दिया है। सफलता के बाद लोग प्रियंका व परिजनों को बधाइंयां देने पहुंच रहे है।
Published on:
30 Nov 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
