
जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर बढ़ाया हौंसला
टोंक. राजकीय किशोर गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले में संचालित बाल गृहों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों ने भाग लिया। प्रतिभागी बालकों को उनकी आयु अनुसार तीन अलग-अलग समूह बनाकर चित्रकला, निबन्ध लेखन, कविता व गायन तथा श्लोगन व नारा लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। चित्रकला में शिक्षा, पर्यावरण, बाल-विवाह व बाल श्रम पर चित्रकारी कराई गई।
इसके बाद पर्यावरण संरक्षण, बाल-विवाह, बाल श्रम एवं साइबर क्राइम विषयों पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कराई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को बाल अधिकारिता विभाग की ओर से शील्ड (स्मृति चिन्ह) प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक नवल खान, बाल कल्याण समिति सदस्य शाहीन हबीब, शैफाली जैन, एक्शनएड-यूनिसेफ जोनल कॉर्डिनेटर जहीर आलम, संरक्षण अधिकारी रामसहाय पारीक आदि मौजूद थे।
सेवा पखवाड़े के तहत करेंगे प्रवास
निवाई. भारतीय जनता पार्टी डांगरथल मंडल की बैठक मुख्य अतिथि सतीश चंदेल की मौजूदगी एवं मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महामंत्री सुरेंद्र कसाणा ने भाजपा के सेवा पखवाड़े के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। बैठक में भाजपा के बूथ प्रभारी बनाए गए। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के बूथ गुंसी चनानी, हनुतिया और राहोली में मदन शर्मा, मुरारी शर्मा प्रवास के लिए प्रमुख मनोनीत किए गए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिडोली व पलेई में पूर्व उपप्रधान शंकरलाल शर्मा और रामजीलाल मीणा प्रवास करेंगे। सुनारा और चतुर्भुजपुरा में जगदीश चौधरी कानाराम चौधरी, जोधपुरिया व बनस्थली में सुरेंद्र कसाणा व राधेश्याम, डांगरथल एवं खण्देवत में गजानंद, सींदडा और जुगलपुरा में मदनलाल सैनी भाजपा के बूथों पर प्रवास कर सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। बैठक में आशुतोष शर्मा, राजू, मुरारी, कन्हैयालाल, रामजीलाल सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
22 Sept 2022 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
