
दधीची जयन्ती पर शोभायात्रा निकाली, महिला मंडल की ओर से भजन प्रस्तुत किए
मालपुरा. दाधीच समाज की ओर से शुक्रवार को दधीची जयन्ती के अवसर पर जय हनुमान कॉलोनी स्थित जय हनुमान मंदिर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि कपिलदेव दाधीच ने दधीची ऋर्षि के छाया चित्र के दीप प्रज्जवलित कर की।
महिला मंडल की ओर से सावित्री देवी दाधीच, रेखा विजय, शकुन्तला दाधीच, कान्ता दाधीच, राजबाला दाधीच सहित कई महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम में शांती लाल, नवल कुमार, चन्द्रशेखर, सुर्यकान्त दाधीच, प्रकाश चन्द सहित कई श्रद्वालुओं ने भाग लिया। ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन भवानी शंकर दाधीच ने किया
कंकाली मंदिर में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
निवाई. कंकाली माता मंदिर में शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सिया ग्रुप और गोपी ग्रुप की वैशाली गुप्ता ने बताया सुबह मां कंकाली का पंचगव्य और पंचामृत से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात विशेष पोशाक पहना कर विभिन्न फूलों से मां का दरबार शृंगारित किया और महाआरती कर भजनामृत कार्यक्रम शुरू किया।
इस दौरान भजन, कीर्तन, नृत्य, उछाल, विभिन्न झांकियां सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कौशल्या शर्मा, सोनल अग्रवाल, सुनीता चौधरी, मंजू गोयल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।
प्रतिभाओं को सम्मानित किया
टोडारायसिंह. दाधीच ब्राह्मण समाज की ओर से शुक्रवार को दधिमती मंदिर में महर्षि दधीचि जयंती मनाई गई। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। दाधीच ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण शास्त्री ने महर्षि के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में समाज के लोगों ने महर्षि दधीचि की विशेष पूजा अर्चना के बाद सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। साथ ही समाज की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभा व वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समाज के जगदीश प्रसाद दाधीच, रामनारायण दाधीच, रमाकांत दाधिच, गोविंद दाधीच, महावीर प्रसाद दाधीच पुरुषोत्तम दाधीच, सत्यनारायण दाधीच, चंद्रशेखर दाधीच, ओम प्रकाश दाधीच, उमेश जोशी, सुरेश दाधिच, मूलचंद दाधिच समेत समाज के महिला, पुरुष मौजूद थे।
जयन्ती समारोह सम्पन्न
निवाई. गौरीशंकर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को दाधीच ब्राह्मण समाज विकास समिति के तत्वावधान में महर्षि दधिचि जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र दाधीच ने बताया कि इस दौरान गणपति पूजन, कुलदेवी दधिमथी माता पूजन, षोडस मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, कलश पूजन व महर्षि दधिचि का विद्वानों द्धारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान का किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार दाधीच,वैध मूलचन्द, खेमराज खणदेवत, राधामोहन, देवेन्द्र ललवाडी, भंवरी देवी इस अवसर पर सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।
Published on:
07 Sept 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
