scriptPublic ponds are being destroyed due to Patwari's mistake | पटवारी की गलती से नष्ट हो रहे सार्वजनिक तालाब, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार | Patrika News

पटवारी की गलती से नष्ट हो रहे सार्वजनिक तालाब, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

locationटोंकPublished: Nov 15, 2023 08:17:58 pm

Submitted by:

pawan sharma

इस्माईलपुरा के ग्रामीणों ने पटवारी की गलती से नष्ट हो रहे सार्वजनिक तालाब को बचाने के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार से ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है।

 

पटवारी की गलती से नष्ट हो रहे सार्वजनिक तालाब, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
पटवारी की गलती से नष्ट हो रहे सार्वजनिक तालाब, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
इस्माईलपुरा के ग्रामीणों ने पटवारी की गलती से नष्ट हो रहे सार्वजनिक तालाब को बचाने के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार से ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्रामीणों की खातेदारी भूमि खसरा नं. 363, 364/2, 379, 380, 382/2 स्थित है। जहां गांव बसा तब से ग्रामीणों काश्त करते आ रहे है। इस भूमि के पास ही सार्वजनिक तालाब है जो खसरा नंबर 297/2, 385/1 में स्थित है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.