3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनभर रुक-रुककर चली बरसात, रबी फसल की बुवाई को खेत हुए तैयार

जिलेभर में हुई अच्छी बरसात होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट रही। इस बारिश से फसलों में फायदा होगा। शुक्रवार शाम को भी तेज हवाओं के साथ बरसात हुई थी। लगातार हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे।  

less than 1 minute read
Google source verification
दिनभर रुक-रुककर चली बरसात, रबी फसल की बुवाई को खेत हुए तैयार

दिनभर रुक-रुककर चली बरसात, रबी फसल की बुवाई को खेत हुए तैयार

टोंक. जिलेभर में शनिवार को हुई अच्छी बरसात होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट रही। इस बारिश से फसलों में फायदा होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। जो दोपहर बाद तक कभी तेज तो कभी धीमी गति से चलता रहा।

बारिश से बाजार में कई जगह पानी भरने से वाहन चालको सहित पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियां हुई। वहीं गलियों व नालियों में पानी जमा हो गया। बारिश से तालाबों में पानी की आवक हुई है। इधर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल ने बताया कि इस समय हो रही बरसात मूंगफली की फसल के लिए लाभ दायक है एवं मूंगफली में दाना बारिश से अच्छी तरह पक जाएगा। मूंग, उड़द की फसल खेतों में कट चुकी है। रबी फसलों के लिए खेत तैयार है।

तेज हवाओं के साथ हुई बरसात

उनियारा. उपखंड क्षेत्र मे शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात हुई। इससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को भी तेज हवाओं के साथ बरसात हुई थी। लगातार हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों से उड़द, मूंग सहित अन्य फसलों को नहीं समेटा था उनको काफी नुकसान हुआ है। विगत दिनों से हो रही बरसात से मौसम में ठंडक देखी।