20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवली पुलिस थाने में घुसा बारिश का पानी, आधा इंच बारिश से दर्जनभर कॉलोनियां सहित सरकारी कार्यालय बने तलैया

Heavy Rain In Rajasthan: झमाझम बारिश से सडक़ व नालों में बह रहा पानी कॉलोनियां सहित सरकारी कार्यालयों में घुस गया  

2 min read
Google source verification
देवली पुलिस थाने में घुसा बारिश का पानी, आधा इंच बारिश से दर्जनभर कॉलोनियां सहित सरकारी कार्यालय बने तलैया

देवली पुलिस थाने में घुसा बारिश का पानी, आधा इंच बारिश से दर्जनभर कॉलोनियां सहित सरकारी कार्यालय बने तलैया

देवली. शहर में शनिवार दोपहर हुई करीब एक घंटे की तेज बारिश से दर्जनभर कॉलोनियां, सरकारी कार्यालय व मुख्य सडक़े तलैया बन गई। झमाझम बारिश से सडक़ व नालों में बह रहा पानी एक हो गया। शहर के घोषी, तेली मोहल्ला, कीर मोहल्ला में गलियों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया।

शहर का चर्च रोड बारिश के एक घंटे बाद तक नहर की तरह दिखाई दिया। विवेकानंद कॉलोनी वार्ड नम्बर 10 का नाला उफान पर आ गया। इस दौरान नाले से कीचड़, गंदगी व दूषित पानी निकलकर सडक़ पर बहा। एक रफ्तार से चली मूसलाधार बारिश से पुलिस थाना परिसर में पानी का भराव हो गया। पानी थाना प्रभारी के कक्ष तक चला गया।

read more: राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी, बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिर तेज

इसी प्रकार तहसील परिसर, सीबीइओ कार्यालय, कृषि उपज मण्डी, हायर सैकण्डरी, दशहरा मैदान यहां तक कि नगर पालिका परिसर में भी पानी भर गया। तहसील स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 40 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई। इसी प्रकार पनवाड़ व चांदली सहित क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई।

झरनों का उठाया लुत्फ
टोडारायसिंह. कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को हुई तेज बरसात से पहाड़ी क्षेत्र में झरने फूट पड़े। जहां सैलानियों ने हरियाळी के बीच झरनों में नहाने का लुत्फ उठाया। कस्बे में हुई बरसात से मुख्य बाजार स्थित सडक़े दरिया बन गई। सडक़ों पर एक से डेढ़ फीट पानी बह निकला।

read more:Rain in ajmer : शहर में कई जगह सडक़ों पर भरा पानी

इधर, बीसलपुर से टोडारायसिंह के मध्य पहाड़ी वनक्षेत्र में हुई तेज बरसात के बाद थड़ोली के निकट भैरूझाम, मसाणिया खोळ, गुदडिय़ा, काली समेत अन्य पहाड़ी झरने फूट पड़े। बरसात के बीच क्षेत्रवासी जीप व अन्य दुपहिया वाहनो से बीसलपुर समेत अन्य पहाड़ी पिकनिक स्थलों पर पहुंचे तथा हरियाळी के बीच पहाड़ी झरनों पर नहाने का लुत्फ उठाया। इसी प्रकार भासू, बोटूंदा, रामपुरा, कंवरावास, थड़ौली, बस्सी, भावता, दाबड़दुम्बा, मुण्डियाकलां समेत अन्य गांवों में भी बरसात हुई।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग