22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव मतगणना : देशभर की नजर टोंक की हॉट सीट पर, सबसे पहले आएंगे परिणाम

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में होगी। टोंक से कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार सचिन पायलट चुनाव मैदान में है। ऐसे में यहां उनकी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। उनके सामने भाजपा के प्रत्याशी अजीत ङ्क्षसह मेहता है। अजीत मेहता पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं। वहीं सचिन पायलट वर्तमान विधायक है  

2 min read
Google source verification
विधानसभा चुनाव मतगणना : देशभर की नजर टोंक की हॉट सीट पर, सबसे पहले आएंगे परिणाम

विधानसभा चुनाव मतगणना : देशभर की नजर टोंक की हॉट सीट पर, सबसे पहले आएंगे परिणाम

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में होगी। यूं तो देशभर के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिटपोल पर चर्चा चल रही है। लेकिन देशभर की नजर टोंक हॉट पर भी जमी हुई है। दरअसल टोंक से कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार सचिन पायलट चुनाव मैदान में है। ऐसे में यहां उनकी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। उनके सामने भाजपा के प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता है।

अजीत मेहता पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं। वहीं सचिन पायलट वर्तमान विधायक है तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। गत चुनाव में सचिन पायलट ने 54 हजार 179 वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी यूनुस खान को हराया था। वर्ष 2018 में सचिन पायलट को एक लाख 9 हजार 40 तथा यूनुस खान को 54861 मत मिले थे।

प्रशासन ने कर ली सभी तैयारियां पूरी

निर्वाचन विभाग ने मतगणना से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना में लगने वाले 324 कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। उन्हें मतगणना के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों को लेकर निर्देश दिया जा चुका है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बैठक लेकर मतगणना स्थल तथा परिसर में होने वाली गतिविधियों को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं।

ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था
मतगणना के दिन शहर में यातायात व्यवस्था के लिए जनाना अस्पताल तिराहा से कॉलेज की तरफ जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा। ये वाहन सर्किट हाउस के पास से महादेववाली होते हुए आरएसी लाइन के सामने से कॉलेज मैदान में पार्किंग में जाएंगे। इसी तरह हेमू सर्कल से वाहन पार्किंग में आएंगे। कॉलेज के सामने की सडक़ वाहनों के लिए बंद रहेगी।

37 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में
जिले में चार विधानसभा सीट है। इसमें कुल 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इन सभी की किस्मत का पिटारा रविवार को खुलेगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।