
50 हजार से अधिक राशि जब्ती करने पर मिलेगी रसीद, अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ होगी एफआईआर
टोंक. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में धन एवं मादक पदार्थों के गैर कानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ चार विधानसभा क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाएं जाने को लेकर गठित स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी ने समीक्षा बैठक ली।
राशि जब्ती करने पर रसीद अवश्य दें
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसएसटी टीमें स्थायी चेक पोस्ट पर रहकर आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी करें। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम शराब, हथियार एवं अवैध नगदी ले जाने वाले वाहनों की जांच कर कार्यवाही करें। अवैध नगदी, शराब, ड्रग्स, हथियार मिलने पर उसकी सीज की कार्यवाही करने की वीडियोग्राफी की जाए। 50 हजार से अधिक राशि जब्ती करने पर संबंधित व्यक्ति को उसकी रसीद अवश्य दें तथा अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाए। 10 हजार से ज्यादा मूल्य की वस्तुएं मिलती है और उनकों मतदाताओं में वितरण के लिए ले जाने पर जब्त किया जाएं।
संदिग्ध वाहनों को रोककर जांच करे
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि एसएसटी टीमें सक्रियता से मॉनिटरिंग करते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने वाहनों की जांच के समय पूरी सावधानी व जिले की सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एसएसटी टीमें अपने नाके से गुजर रहे संदिग्ध वाहनों को रोककर जांच करे। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आम नागरिकों एवं यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी एवं कोषाधिकारी अवधेश शर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
Published on:
29 Oct 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
