
टोंक। सचिन पायलट कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। टोंक सीट पर उनको फिर से मैदान में उतारे जाने के बाद भाजपा में कड़ी टक्कर देने की सुगबुगाहट चलने लगी है। पिछली बार 2018 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर पहले पूर्व विधायक अजीत मेहता को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन ऐनवक्त पर पायलट का नाम घोषित होने के बाद टिकट बदलकर पूर्व मंत्री युनुस खान को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पायलट ने युनुस खान को करीब 54 हजार मतों से हराया था।
इस बार चुनाव में पायलट को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा को भी किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारना होगा। हालांकि स्थानीय दावेदार भी यहां से टिकट की कतार में है, लेकिन पायलट का नाम सामने आने के बाद उनको टिकट मिलने की संभावनाएं बहुत कम नजर आ रही है। वैसे जातिगत आंकड़े देखें तो ये सीट मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है। इसके बाद गुर्जर, अनुसूचित जाति के वोटरों की भी अच्छी संख्या है। पिछली बार कांग्रेस की जीत में इनकी भागीदारी अहम थी। देखना ये होगा कि भाजपा इनको किस तरह साध पाती है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वहीं मालपुरा विधानसभा सीट पर तीसरी बार विधायक कन्हैया लाल चौधरी को टिकट देने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, नरेंद्र कुमार जैन, मनीष सोनी, अभिषेक पाराशर, बैजनाथ चौधरी, नोरत बिलवाल, कन्हैयालाल गुर्जर, श्रीराम कहार, विनय जैन, मुकेश शर्मा आदि थे।
Published on:
22 Oct 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
