19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक में वनरक्षक भर्ती परीक्ष के लिए 1700 कर्मचारी-अधिकारी व पुलिसकर्मी की लगाई ड्यूटी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से आयोजित राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 जिला मुख्यालय पर शनिवार व रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की और से सभी आवश्यक तैयारियंा पूरी कर ली गई है।  

2 min read
Google source verification
टोंक में वनरक्षक भर्ती परीक्ष के लिए 1700 कर्मचारी-अधिकारी व पुलिसकर्मी की लगाई ड्यूटी

टोंक में वनरक्षक भर्ती परीक्ष के लिए 1700 कर्मचारी-अधिकारी व पुलिसकर्मी की लगाई ड्यूटी

टोंक. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से आयोजित राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 जिला मुख्यालय पर शनिवार व रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की और से सभी आवश्यक तैयारियंा पूरी कर ली गई है। परीक्षा को आयोजन चार पारियों में होगा।

पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पारी दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए कई परीक्षार्थी निजी व निगम की बसों से टोंक पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम शिवचरण मीणा ने बताया कि जिले में 12 नवम्बर को पहली पारी में 28 सेंन्टरों पर दो पारियों में 11016 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए हैं। वहीं दूसरे दिन 13 नवम्बर को 27 परीक्षा केन्द्रों पर 10555 अभ्यर्थी का पंजीकृत किए हैं।

-पांच फ्लाइंग स्क्वाइड का गठन किया
परीक्षा के सफल संचालन लिए निगरानी दल का बनाया गया है। इसके लिए पांच फ्लाइंग स्क्वाइड का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक आरएस, एक आरपीएस व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को शामिल किया गया है।

-10 पेपर कोर्डिनेटर
परीक्षा केन्द्रों पर पेपर पहुुंचाने व परीक्षा समाप्ती के बाद उत्तर उत्तर पुस्तिका को पुलिस सुरक्षा के बीच मुख्य डाक घर को बनाएं गए संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाना होगा।

-सरकारी में एक निजी केन्द्र पर दो पर्वक्षक, कुल 28 केन्द्र
परीक्षा के लिए कुल 28 केन्द्र बनाएं गए है। जिनमें 20 निजी व 8 सरकारी केन्द्र बनाएं गए है। प्रत्येक निजी व सरकारी परीक्षा केन्द्रों के लिए पर्यवेक्षक लगाए गए है। जिसमें सरकारी केन्द्र पर एक व निजी परीक्षा केन्द्र पर दो पर्वक्षक को लगाया गया है।

-संस्था प्रधान होंगे केन्द्राधिक्षक
-परीक्षा केन्द्रों के संस्था प्रधान ही केन्द्राधिक्षक होंगे। इसी प्रकार निजी केन्द्रों पर राजकीय सहायक केन्द्राधिक्षक होगा। परीक्षा के आयोजन में राजकीय व निजी दोनो प्रकार के कर्मचारी को शामिल किया गया है।


-कोविड के कारण नहीं हुई थी
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए वनपाल व वरनरक्षक के लिए आवेदन किए गए थे , लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा का आयोजन नही हो सका था। अब दो वर्ष हालात सामान्य होने पर सरकार की और से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। वन पाल की भर्ती परीक्षा 6 नवम्बर को संभाग स्तर पर होगी। जिला स्तर पर केवल वनरक्षक की ही भर्ती परीक्षा होगी।


2399 पदों पर होगी भर्ती
विभागीय जानकारी के अनुसार यह भर्ती कुल 2399 पदों के लिए आयोजित हो रही है जिसके लिए लगभग 22 लाख आवेदन किए गए हैं। जिसमें एक पद के लिए लगभग 917 अभ्यर्थियों के बीच में प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें 2300 वनरक्षक के एवं 99 पद वनपाल के निर्धारित किए गए हैं।


-अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा, 25 बसों का किया इंतजाम
टोंक आगार के मुख्य प्रबंधक रामचरण गोचर ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए रोडवेज की बसों में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने पर नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। दो दिनों तक होने वाली दोनों परीक्षाओं के लिए 25 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है। जिसमें मालपुरा के लिए8, टोडारायसिंह, पीपलू , उनियारा, निवाई के लिए तीन-तीन, देवली के लिए पांच व जिस मार्ग पर यात्री भार अधिक रहेगा, उस मार्ग पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।


-नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट टोंक में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके दूरभाष नम्बर 01432-245433 है। उन्होंने कृषि सांख्यिकी विभाग टोंक के सहायक निदेशक सुगर ङ्क्षसह मीणा को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके मोबाइल नम्बर 9414657160 है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग