
माय वोट-माय वायस- प्रदेश की तरक्की के लिए उद्योग लगे, सुगम हो आवागमन
दूनी. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेशभर में चलाया जा रहा अभियान युवा सहित अन्य मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित कर रहा है। राजस्थान पत्रिका टीम ने गुरुवार को प्रदेश के देवली-उनियारा विधानसभा की दूनी नगरपालिका क्षेत्र के नव-मतदाताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की तो उनका मतदान को लेकर उत्साह दोगुना हो गया।
पत्रिका से वार्ता में नव-मतदाताओं ने प्रत्याशी चयन को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट करने के साथ ही देश-प्रदेश के विकास की दर बढ़ा मजबूत बनाने को को लेकर शिक्षा का स्तर बढ़ाने, बालिका एवं महिला सुरक्षा, रोजगार, आवागमन के साधनों की पहुंच गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक कर उद्योग ईकाइयोंं की स्थापना कर पल-बढ़ रहे भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने पर जोर दिया।
आमजन से हो जुड़ाव
पत्रिका हमेशा से ही जनसरोकार कार्यक्रमों में अग्रणी है और आगामी विधानसभा से पूर्व मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना भी उसका ही हिस्सा है। अपने मत का प्रयोग कर अन्य को भी मतदान को प्रेरित करूंगी।
प्रिया प्रजापत, नवमतदाता
आवश्यक है साधन
आगामी विधानसभा चुनावों में शिक्षा, विकास, सुविधाओं को ध्यान में रखकर मतदान करूंगी। बालिकाओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति के संस्थान एवं आवागमन के साधन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो।
अंजली गौतम, नवमतदाता
समस्या समाधान करें
पत्रिका का अभियान सराहनीय है। सरकार किसी भी पार्टी की बने हमें इससे अधिक अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर फोकस रखना होगा। प्रत्याशी शिक्षित, ईमानदार होने के के साथ समस्याओं का सहज ही समाधान कर राहत देने वाला हो।
पायल बडग़ुर्जर, नवमतदाता
खुशहाली में सहयोग
में प्रथम बार मताधिकार का उपयोग करने जा रही हॅू। ऐसे में राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना कर प्रदेशवासियों से आग्रह करती हॅू कि लोकतंत्र की मजबूती, प्रदेश के विकास, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मतदान करें।
अनसूया गौतम, नवमतदाता
Published on:
28 Oct 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
