
Rajasthan By-Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के बीच देवली उनियारा सीट से बड़ा मामला सामने आया है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। दरअसल नरेश मीना ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया था। इस बीच उनका एसडीएम से विवाद हो गया।
मामला बढ़ने पर नरेश मीना ने आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद नरेश मीना ने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो भी जारी किया है।
इस लाइव वीडियो में उन्होंने कहा कि इस वक्त चार घंटे से धरना चल रहा है। धरना इस बात का है सरावता गांव के ग्रामीणों को उनके गांव के उनियारा उपखंड कार्यालय से हटाकर देवली उपखंड कार्यालय कर दिया गया है। इनका गांव उनियारा उपखंड से तेरह किलोमीटर है, इसकी अपेक्षा देवली 95 किलोमीटर है। इनकी मांग है कि इन्हें फिर से उनियारा में जोड़ा जाए। मीना ने कहा कि ग्रामीणों की मांग थी की कलक्टर यहां आए और उनकी मांगें मानें, तभी ये मतदान करेंगे।
मीना का आरोप है कि इस बीच अधिकारियों ने कई ग्रामीणों के जबरन वोट डलवा दिए। इस बीच एक महिला ने भी जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान मीना ने स्वीकार किया कि उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा नरेश मीना भगत सिंह के मार्ग पर चलेगा जो-जो बेईमान अधिकारी बैठे हैं, उनका अंजाम यही होगा। इस पूरे मामले को कोई जाती से ना देखे, क्योंकि किसी के माथे पर जाति नहीं लिखी होती है।
Published on:
13 Nov 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
