
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर प्रचार थम चुका है। 13 नवंबर को मतदान होगा। इसी बीच देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एक महिला पर नाराज हो गए। सोमवार सुबह देवली के गांव चांदली में एक महिला ने मंत्री को कहा कि यदि कभी पानी आता भी है तो प्रेशर से नहीं आता, यह सुन मंत्री भड़क गए।
टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक महिला ने पानी को लेकर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को खरी-खरी सुना दी तो मंत्री उखड़ गए और महिला को बोल दिया, आपको कसम है मन में आए वहां वोट देना काकी, भाजपा प्रत्याशी जीते या हारे, सरकार के कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
हुआ यूं कि प्रचार के दौरान महिला पानी नहीं आने को लेकर शिकायत दर्ज कर रही थी। महिला ने मंत्री को जब यह कहा कि यदि कभी पानी आता भी है तो प्रेशर से नहीं आता। यह सुन मंत्री नाराज हो गए और महिला को बोल दिया कि हमारी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि हमारी काम करने की इच्छा नहीं होती तो यहां थोड़े आते? पांच साल पहले तुमने जिस आदमी को जिताकर भेजा तो उससे क्यों नहीं पूछा कि पैसा कहां गया और उसने चौकीदारी क्यों नहीं की ? मंत्री ने यह भी कह दिया कि मैं चांदली माताजी तो नहीं हूं जो फूंक मारते ही पानी ला दूं। पानी आता ही आएगा। ठेकेदार के कर्मचारी को बोल दिया है कि पानी प्रेशर से आना चाहिए।
Published on:
12 Nov 2024 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
