8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ‘कसम है मन में आए वहां वोट देना काकी’, प्रचार के दौरान महिला की शिकायत पर भड़के जलदाय मंत्री

Rajasthan Bypoll 2024: देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एक महिला पर नाराज हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर प्रचार थम चुका है। 13 नवंबर को मतदान होगा। इसी बीच देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एक महिला पर नाराज हो गए। सोमवार सुबह देवली के गांव चांदली में एक महिला ने मंत्री को कहा कि यदि कभी पानी आता भी है तो प्रेशर से नहीं आता, यह सुन मंत्री भड़क गए।

टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक महिला ने पानी को लेकर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को खरी-खरी सुना दी तो मंत्री उखड़ गए और महिला को बोल दिया, आपको कसम है मन में आए वहां वोट देना काकी, भाजपा प्रत्याशी जीते या हारे, सरकार के कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : ‘2 बार तो जीता दिया’, एक व्यक्ति ने बाबा पर साधा निशाना; गुस्साए किरोड़ी ने दिया ये जबाव

हुआ यूं कि प्रचार के दौरान महिला पानी नहीं आने को लेकर शिकायत दर्ज कर रही थी। महिला ने मंत्री को जब यह कहा कि यदि कभी पानी आता भी है तो प्रेशर से नहीं आता। यह सुन मंत्री नाराज हो गए और महिला को बोल दिया कि हमारी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि हमारी काम करने की इच्छा नहीं होती तो यहां थोड़े आते? पांच साल पहले तुमने जिस आदमी को जिताकर भेजा तो उससे क्यों नहीं पूछा कि पैसा कहां गया और उसने चौकीदारी क्यों नहीं की ? मंत्री ने यह भी कह दिया कि मैं चांदली माताजी तो नहीं हूं जो फूंक मारते ही पानी ला दूं। पानी आता ही आएगा। ठेकेदार के कर्मचारी को बोल दिया है कि पानी प्रेशर से आना चाहिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के ये 2 जिले होंगे मालामाल, निकलेगा पेट्रोल और गैस भरमार; सरकार ने तेज की प्रक्रिया