Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज बस ने मारी टक्कर: पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत, एक ही चिता हुआ बाप-बेटे का दाह संस्कार

Tonk News: राजस्थान रोडवेज बस ने बाइक टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Santosh Trivedi

Mar 20, 2025

Tonk News: टोडारायसिंह। दूदू-छाण स्टेट हाइवे पर राजस्थान रोडवेज बस ने बाइक टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण टक्कर के बाद लगी आग से बाइक जलकर राख हो गई। उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मामला दर्ज कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थानाप्रभारी हरिराम जाट ने बताया कि मृतक बावड़ी पंचायत के कल्याणपुरा जाटान निवासी नाथू (55) पुत्र छोटू रैगर व उसका पुत्र सोनू (26) है। बुधवार सुबह खरेड़ा से दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे।

इसी बीच दूदू-छाण स्टेट हाइवे पर बासेड़ा-रघुनाथपुरा के निकट रोडवेज बस ने बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पेट्रोल की टंकी फटने के बाद लगी आग में बाइक जलकर राख हो गई।


मौके पर जमा हो गए लोग

घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही टोडारायसिंह थाने से हैडकांस्टेबल राजेंद्र यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। अचेतावस्था में बाइक सवार दोनों घायलों को उपजिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने दोंनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र रामपाल की ओर से रोडवेज बस चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही से बस चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत, एक का सिर धड़ से हुआ अलग

चार भाई-बहनों में छोटा था सोनू

कल्याणपुरा निवासी नाथू के दो बेटे व दो बेटियां है। दोनों बड़ी बेटियों का विवाह हो गया। रामपाल व सोनू अविवाहित है। मृतक सोनू भाई-बहनों में सबसे छोटा बेटा था।

नम आंखों से दी विदाई

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत के बाद कल्याणपुरा में परिजनों में कोहराम मच गया। शवों के घर पहुंचते ही परिजन शवों के लिपटकर बिलख पड़े। ग्रामीणों ने नम आंखों से पिता-पुत्र को अंतिम विदाई दी। इधर, एक ही चिता पर पिता पुत्र का दाह संस्कार किया गया।