
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा: टोंक में 63 केन्द्रों पर 25375 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल, मूल आधार कार्ड लाना आवश्यक
टोंक. राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर रविवार को दो पारी में होगा। परीक्षा के लिए टोंक शहर में 63 केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए 25375 अभ्यर्थी का पंजीयन हुआ है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की और से सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) शिवचरण मीना ने बताया कि प्रथम पारी में 11975 व दूसरी पारी में 13398 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 से 12 पहली व दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पारी में आयोजित होगी। परीक्षा सामान्य ज्ञान विषय की होगी।
-मूल आधार कार्ड लाना आवश्यक
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड रंगीन प्रिंट लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र या मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश दिया जाना सम्भव होगा।
- एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश
परीक्षा समन्वयक मीना ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है की प्रवेश-पत्र के पिछे अंकित दिशा निर्देशों का भली-भांती अवलोकन कर ले, उसी के अनुसार परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णत: पालना करनी होगी। आयोग की तरफ से जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की और से 1450 कर्मचारी अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार प्रथम पारी के लिए 5 व दूसरी पारी के लिए 6 प्लाइंग स्क्वाइड का गठन किया गया है। इसी पहली पारी के लिए 10 व दूसरी पारी के लिए 11 उप समन्वयक नियुक्त किए गए है।
- बस में मिलेगा नि:शुल्क यात्रा का लाभ
राजस्थान राज्य पथ परिवहन टोंक आगर के प्रबंधक दीपक कुमावत ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार निगम की सभी साधारण व एक्सप्रेस बसों में अभ्यर्थी नि:शुलक यात्रा कर सकेंगे। उन्होने बताया कि यात्रा के दौरान अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। कुमावत ने बताया कि यात्रीभार और आवश्यकतानुसार बसों के संचालन की व्यवस्थाएं रहेगी।
Published on:
29 Jul 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
