scriptबॉल उठाते ही डांटते थे, चाहते थे बेटा डॉक्टर बने, लेकिन वो IPL में उड़ा रहा गर्दा, महान बल्लेबाज को जीरो पर निपटाया… | rajasthan-tonk-khaleel-ahmed-success-story-csk-ipl-2025-debut-dismisses-rohit-sharma-for-duck | Patrika News
टोंक

बॉल उठाते ही डांटते थे, चाहते थे बेटा डॉक्टर बने, लेकिन वो IPL में उड़ा रहा गर्दा, महान बल्लेबाज को जीरो पर निपटाया…

Khaleel Ahmed Success Story: क्रिकेट खेलने पर घर में डांट.फटकार मिलती थी, लेकिन उनका जज्बा कम नहीं हुआ। उनके कोच ने उनके टैलेंट को पहचाना और सही मार्गदर्शन दिया।

टोंकMar 24, 2025 / 12:01 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan के टोंक जिले से ताल्लुक रखने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्हें आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। खलील ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में पहले ओवर की तीसरी ही बॉल पर चैंपियंस ट्राफी विनर कैप्टन और महान बल्लेबाज रोहित शर्मा को शून्य पर आउट कर दिया। अब रोहित शून्य पर आउट होने के आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। वे 18 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। खलील की तेज गेंदबाजी और स्विंग ने उन्हें क्रिकेट जगत में खास पहचान दिलाई है।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
खलील अहमद का क्रिकेट का सफर आसान नहीं था। उनके पिता खुर्शीद अहमद, जो पेशे से कंपाउंडर थे, चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने। लेकिन खलील को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। क्रिकेट खेलने पर घर में डांट.फटकार मिलती थी, लेकिन उनका जज्बा कम नहीं हुआ। उनके कोच ने उनके टैलेंट को पहचाना और सही मार्गदर्शन दिया।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
खलील ने 2017 में राजस्थान के लिए ट्वेंटी.20 डेब्यू किया और फिर रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके तेज और सटीक गेंदबाजी की वजह से 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री
खलील को 2018 एशिया कप में भारतीय टीम में पहली बार मौका मिला। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया। जल्द ही उन्हें टी.20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मौका मिला। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे खलील ने पिछले कुछ वर्षों में खलील ने अपनी गेंदबाजी में और सुधार किया। यही वजह रही कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया और 4.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अपने पहले ही मैच में खलील ने अच्छी शुरुआत कर दी।
रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर किया था आउट
रविवार को हुए आईपीएल 2025 के तीसरे ही मैच में खलील ने रोहित शर्मा को डक पर आउट कर दिया। यह उनके करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। इसके बाद टीम लड़खड़ाती चली गई और मुंबई अपना पहला ही मैच हार गई। खलील अहमद की नजरें अब भारतीय टीम में वापसी पर हैं। अगर वह आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टी.20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है।

Hindi News / Tonk / बॉल उठाते ही डांटते थे, चाहते थे बेटा डॉक्टर बने, लेकिन वो IPL में उड़ा रहा गर्दा, महान बल्लेबाज को जीरो पर निपटाया…

ट्रेंडिंग वीडियो