टोंक. राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की और से रविवार को सवाईमाधोपुर चौराहे के पास स्थित श्री देवनारायण गुर्जर छात्रावास में किसान नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश पायलट की 23 वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला केकहा कि राजेश पायलट हमेशा नौजवान, किसान, मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ते थे ।
संडिला ने कहा कि पायलट का सपना था कि जब तक किसान मजदूर किसानों के बच्चे पढ़ लिख कर उन कुर्सियों में नहीं बैठेंगे जहां से देश की नीतियां बनती है, तभी सही मायने में देश का विकास होगा । उन सपनों को आज के युवा साकार कर रहे हैं । पायलट संचार क्रांति के जनक थ। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य मनिंदर बैरवा, शिक्षक नेता महमूद शाह, रशीद भाई इंटक, आकाश बैरवा, ओम प्रकाश गुर्जर, दिनेश कुमार गुर्जर, श्योजी लाल गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, गजब सिंह बोई, रमेश चंद गुर्जर, रतिराम गुर्जर, रामकिशन गुर्जर , रामबिलास गुर्जर, , रामअवतार गुर्जर, दयाराम गुर्जर करमजीत गुर्जर, दिलखुश गुर्जर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पायलट साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ पुष्पाजंली का आयोजन
जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पूर्व केन्द्रिय मंत्री, किसान नेता राजेश पायलट की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी सभागार में राजेश पायलट के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने पायलट को नमन करते हुए कहा कि उन्होने जीवन भर किसानों, वंचितों व शोषित वर्ग की आवाज उठाई तथा वायु सेना के जरिए देश सेवा में अपना निष्ठावान कर्तव्य निभाया।
जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा इरशाद बेग, पूर्व डीआर मणीन्द्र बैरवा, रशीद इंटक, रामलाल गुर्जर, मेहमूद शाह, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान, शाोकत कायमखानी, मुराद गांधी, ,अजीज कुरैशी, गोपाल साहू मोदी, सत्यनारायण रैगर, लालसिंह, विनोद मराठा, मनोज महावर, अकबर आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने राजेश पायलट को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी।