19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार साल बाद बना भवन: छह माह बाद भी नहीं हुआ चालू

खुरडो का झोपड़ा गांव के करीब चार वर्ष बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन तो बना दिया गया, मगर छह माह बीत जाने के बाद भी भवन चालू नहीं हो सका। जिसके चलते पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को पंचायती कार्य के लिए गांव- गांव भटकना पड़ रहा है।  

2 min read
Google source verification
चार साल बाद बना भवन: छह माह बाद भी नहीं हुआ चालू

चार साल बाद बना भवन: छह माह बाद भी नहीं हुआ चालू

राजमहल से अलग होकर पंचायत बनी देवीखेड़ा में चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी लोगों को पंचायती कार्य को लेकर गांव-गांव भटकना पड़ रहा है। यहां खुरडो का झोपड़ा गांव के करीब चार वर्ष बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन तो बना दिया गया, मगर छह माह बीत जाने के बाद भी भवन चालू नहीं हो सका। जिसके चलते पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को पंचायती कार्य के लिए गांव- गांव भटकना पड़ रहा है।

गांव से दूर सुविधाओं का अभाव

चार वर्ष बाद लाखों की लागत पर बनाया गया पंचायत भवन देवीखेड़ा गांव से दूर खेतों के करीब बनाया गया है। जहां चारों तरफ जंगल के साथ ही सडक़ मार्ग तक का अभाव है। जहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। भवन के चारों तरफ चार दीवारी भी नहीं बनाई गई। कार्मिकों के लिए पेयजल व बिजली आदि की समस्या बनी हुई है। ऐसे में अभी तक एक भी कर्मचारी भवन में नहीं बैठते हैं। जिससे लोगों को पंचायती कार्य के लिए सरपंच, सचिव को गांव गांव ढुंढना पड़ता है।

लोकार्पण के बाद भी लटका ताला

पंचायत भवन का देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना की ओर से लोकार्पण तो विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पूर्व ही कर दिया गया है। लोकार्पण के बाद भी एक भी दिन कोई कर्मचारी भवन में नहीं आया है। यहां अभी भी ताला लटका हुआ है। पंचायत क्षेत्र में चार साल बाद भी पशु चिकित्सालय, आंगनबाड़ी भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पटवार भवन आदि भी नहीं बनाए गए है।

-देवीखेडा पंचायत में कर्मचारी नहीं बैठ रहे हैं तो कार्रवाई करेंगे। ये मामला पहले मेरी जानकारी में नहीं था। आगे से ऐसा नहीं होगा।
दिवाकर मीणा, विकास अधिकारी पंचायत समिति देवली।

मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का प्रकोप
मालपुरा. बृजलालनगर ग्राम पंचायत की हाउङ्क्षसग बोर्ड रोड अंबेडकर कॉलोनी में गत एक वर्ष से कॉलोनी का पानी रोड के पास खाली प्लॉट में भरा हुआ है, जो की खेतों में आने जाने वाले रास्ते व घरों के बाहर तक फैल चुका है। इससे अंबेडकर कॉलोनी वासियों में मच्छरों के प्रकोप से कई प्रकार की बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कॉलोनीवासी प्रेमचंद ने बताया कि बृजलालनगर सरपंच को बार-बार अवगत कराने पर भी उन्होंने इसका निस्तारण नहीं किया है। ना ही कॉलोनी में सडक़ें बनवाई जा रही है। कॉलोनी वासियों का गंदे पानी की निकासी का निस्तारण करने के लिए बृजलाल नगर सरपंच से बार-बार कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।