
प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आज, बसों में महिलाएं कर सकेगी मुफ्त यात्रा
टोंक. जिले भर में भाई-बहनों के प्रेम के प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दौरान बहनें भाइयों को तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी। बदले में भाई भी बहनों को उनकी सुरक्षा का वचन दे उपहार आदि भेंट करेंगे।
रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व शनिवार को बाजारों में राखियां सहित नारियल, पानी के नारियल, गोले(खोपरा गोले), घेवर, फीणी, गुड, पताशे, अन्य सामान खरीदने के लिए दिनभर लोगों की खासी भीड़ रही। राखी के बदले बहनों को गिफ्ट देने के लिए मन पसंद के उपहारों की खरीदारी की। खरीदारी को दौर रात नौ बजे तक चला। अच्छी ग्राहकी होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए।
बसों में नि:शुल्क रहेगी यात्रा
हर वर्ष की तरह रक्षाबंधन पर इस बार भी बहनों को राजस्थान परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगी। टोंक आगार के मुख्य प्रबंधक रामचरण गोचर ने बताया कि रक्षाबंधन पर 21 अगस्त रात्रि 12 बजे 22 अगस्त रात्रि 12 बजे तक भाइयों तक पहुंचने के लिए महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। अवकाश का दिन होने के कारण शनिवार को भी बसों में यात्रियों की भीड़ रही।
कोरोना की उड़ी धज्जियां
उनियारा. रक्षाबंधन से एक दिन पहले कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ देखी गई। बसों में जगह नहीं मिलने पर यात्री जोखिम उठाकर बसों की छत पर भी बैठे गए। कई हादसों के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सरकार की गाइडलाइन की सरकारी रोडवेज बसों में कोरोना नियमों की जमकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई है।
जमकर हुई खरीददारी
पीपलू. कस्बे में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक दिन पूर्व बाजार में खासा उत्साह देखने को मिला। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक राखी का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा। पिछले वर्ष तो कोरोना के पीक पर होने से कई भाई तो बहनों से राखी बंधवाएं बिना ही रह गए थे। इस बार संक्रमण न के बराबर होने से बाजार में लोग नजर आए हैं।
Updated on:
22 Aug 2021 07:56 am
Published on:
22 Aug 2021 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
