
स्वयं सेवकों द्वारा घोष का पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
टोंक. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जयपुर प्रान्त का प्रान्त घोष वर्ग शहर के सेंट सोल्जर स्कूल में चल रहा है। प्रान्त कार्यवाह गेंदालाल व जिला संघ चालक पुरुषोतम पे बताया कि वर्ग में जयपुर प्रान्त के 124 वादक विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण ले रहे है।
स्वयं सेवकों द्वारा घोष का पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। संचलन सेंट सोल्जर स्कूल से प्रारम्भ होकर शास्त्री नगर, सवाई माधोपुर चौराहा, बड़ा कुआं, घंटाघर होता हुआ गांधी पार्क में पहुंच कर विसर्जित हुआ।
स्वयं सेवकों ने घंटाघर पर विभिन्न वाद्यों का स्थिर वादन भी किया। संचलन में वर्ग पालक विशाल, प्रान्त प्रौढ़ प्रमुख सत्यनारायण, प्रान्त घोष प्रमुख बुद्धि प्रकाश एवं नगर संघ चालक दिनेश बुन्देल शामिल रहे। घोष वर्ग का समापन समारोह सोमवार शाम पौने छह बजे सेंट सोल्जर स्कूल में होगा।
निवाई. दतवास उप तहसील मुख्यालय पर स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक का पद करीब 6 माह से रिक्त है एवं लैब टैक्नीशियन, मेल नर्स, नर्स, स्वीपर एवं वार्ड ब्वॉय सहित करीब 8 पद रिक्त हैं।
स्वास्थ्य केन्द्र कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है। अस्पताल में आसपास के करीब 40 गांवों के लोग इलाज के लिए आते हैं, जिनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा विभागीय अनदेखी के चलते ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रोगियों को उपचार के लिए तहसील मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर निवाई व टोंक जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रसुताओं को हो रही है। सरकारी दवाएं एवं जांच का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच रहा है।
रामबिलास लांगडी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक लगवाने की मांग को लेकर कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजा गया है, लेकिन जिला स्तर पर स्टाफ की कमी के चलते यहां व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
Published on:
03 Jun 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
