23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फल-सब्जी की तय हो दर, मीट एक्सपोर्ट पर लगाई जाए रोक

इन दिनों टोंक शहर में फल तथा सब्जी के दाम अचानक बढ़ा दिए गए हैं। इससे शहर के लोगों में नाराजगी है। शहर के मुस्लिम समुदाय ने जिला कलक्टर और नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Feb 26, 2024

फल-सब्जी की तय हो दर, मीट एक्सपोर्ट पर लगाई जाए रोक

फल-सब्जी की तय हो दर, मीट एक्सपोर्ट पर लगाई जाए रोक

फल-सब्जी की तय हो दर, मीट एक्सपोर्ट पर लगाई जाए रोक
इन दिनों टोंक शहर में फल तथा सब्जी के दाम अचानक बढ़ा दिए गए हैं। इससे शहर के लोगों में नाराजगी है। शहर के मुस्लिम समुदाय ने जिला कलक्टर और नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

इसमें कहा कि रमजान का माह नजदीक है। ऐसे में फलों के दाम अभी से ही बढ़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मीट व्यापारियों ने मीट, फिश व चिकन के दाम बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे शहर के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि सब्जी व फलों की रेट लिस्ट चस्पा करने, मीट, चिकन व फिश की रेट लिस्ट के साथ दर बढ़ाने पर रोक लगाने, मीट एक्पोर्ट पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।


इसके लिए नगर परिषद को जिम्मेदारी दी जाए कि वे मीट विक्रेताओं को पाबंद करें। ज्ञापन में बताया कि टोंक शहर अत्यंत पिछड़ा है। यहां बेरोजगारी और गरीबी का आलम है। ऐसे में फल, सब्जी और मीट के दाम बढ़ाना विक्रेताओं की मनमानी है।

ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई तो शहर में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद अजमल, फुरकान, अनीस, ईरफान, फैजान, रईस, सआदत आदि शामिल थे।


यह बोले पदाधिकारी


व्यापारियों को पाबंद किया जाएगा कि वे मनमर्जी से दर नहीं बढ़ाए। इसके लिए उनकी बैठक भी ली जाएगी।
- मोहम्मद बादशाह कुरैशी, सचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश