18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी रंग में नजर आएगी राशन की दुकानें , पोस्टर व सेल्फी पॉइंट लगाएगी सरकार

प्रदेश सहित टोंक जिले की सभी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो सहित होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। साथ ही टोंक जिले की 20 चयनित उचित मूल्य की दुकानों पर सेल्फी पॉइंट भी लगाए जाएंगे।  

2 min read
Google source verification
मोदी रंग में नजर आएगी राशन की दुकानें , पोस्टर व सेल्फी पॉइंट लगाएगी सरकार

मोदी रंग में नजर आएगी राशन की दुकानें , पोस्टर व सेल्फी पॉइंट लगाएगी सरकार

राज्य में भाजपा की भजनलाल शर्मा की सरकार बनते ही अब राशन की दुकानों को मोदीमय किए जाने की तैयारियां शुरू की जा चुकी है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में जिस प्रकार राशन की दुकानों पर अशोक गहलोत के फोटो व बैनर नजर आए थे, ठीक उसी प्रकार अब लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सहित टोंक में भी राशन की दुकानों पर मोदी फोटो व कटआउट नजर आएंगे। जो एक प्रकार से सीधा सा लोकसभा चुनावों की तैयारी का संकेत भी माना जा रहा है, जिसकी रसद विभाग टोंक की ओर इसकी तैयारियां की जा चुकी है। यह कार्य एक सप्ताह में पूरा किया जाएगा।

विभाग को मिले कटआउट

जिले में कुल 551 राशन की उचित मूल्य की दुकानें हैं। इन सभी दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के होर्डिंग्स लगाए जाएंगे, जो रसद विभाग को मिल चुके हैं। साथ ही जिले की सभी राशन दुकानों को भिजवाए जा रहे हैं।

पहले कांग्रेस के प्रचार का माध्यम बनी थी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राशन की दुकानें सीएम अशोक गहलोत के प्रचार का माध्यम बनी थीं। योजना के प्रचार के बहाने उनके फोटो लगे थे। लेकिन आचार संहिता लगी तो पोस्टर और प्रचार सामग्री हटवाई कई थी। चुनाव बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो अब इनको सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में पीएम के फोटो लगी प्रचार सामग्री और होर्डिंग्स लगाने की शुरुआत हो गई है।

ये दुकानें की चयनित

विभाग ने राशन डीलर शिमला देवी बमोर, नवरतन विजय मेहंदवास, ज्ञानचंद भरनी, शंकर ङ्क्षसह झिराणा, राजेश जैन पीपलू, गजेंद्र ङ्क्षसह दत्तवास, सुरेश शर्मा झिलाय, धर्मचंद अग्रवाल निवाई, जीएसएस रामथला, कोमल सोनी दूनी, कमलेश गर्ग देवली, अनिल जैन नगरफोर्ट, योगेश्वर उनियारा, बाबूलाल जैन पचाला, बाबूलाल कुम्हार ककोड, जीएसएस अलीगढ़, सीताराम विजय मालपुरा, सुमित्रा देवी पचेवर, सौभागमल खटीक लावा तथा सत्यनारायण स्वामी डिग्गी की दुकान का चयन किया है, जहां सेल्फी पॉइंट लगाया जाएगा।

जिले में राशन डीलर

ब्लॉक शहरी ग्रामीण
देवली 07 85
मालपुरा 12 78
निवाई 12 71
पीपलू 00 44
टोडारायङ्क्षसह 08 53
टोंक 48 73
उनियारा 05 73

जिले में राशन दुकानों पर सेल्फी पॉइंट बनाने है। इसके लिए 20 दुकानों का चयन किया है। इन पर भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से सेल्फी पॉइंट को स्थापित किया जाएगा, ताकि लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके।
मोहन लाल देव, जिला रसद अधिकारी टोंक।