
सिरस. कोटा से जयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर महिला घायल हो गई।
सिरस. सिरस रेलवे स्टेशन स्थित पांचबम्बा पुलिया के समीप मंगलवार रात कोटा से जयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर महिला घायल हो गई। रेलवे पुलिस ने निवाईअस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल महिला करौली के नादोती थाना क्षेत्र के झिराना गांव निवासी कमला (45) पत्नी रामू कोली है। वह ट्रेन में जयपुर जा रही थी और सीढिय़ों पर बैठी थी। इस दौरान चक्कर आने से वह ट्रेन से नीचे गिर गई।
टक्कर से 2 घायल
बरोनी . जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बरोनी स्थित शिवाड़ गेट के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो जने घायल हो गए।
दुर्घटना इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली बाइक को करीब 15 फीट तक घसीटकर ले गई। थानाप्रभारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि घायलों में मांगीलाल (45) पुत्र प्रताप बैरवा व राजेश (29) पुत्र जगन्नाथ बैरवा दोनों निवासी बरोनी शामिल हैं। सरपंच इमरान खान के अलावा सुरज्ञान गुर्जर ने पुलिस की सहायता से घायलों को निवाई अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां मांगीलाल की हालत चिंताजनक होने से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली निवाई से शिवाड़ की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।
Published on:
19 Apr 2017 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
