
रानोली कठमाणा क्षेत्र के हरिपुरा में वीर तेजाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई।
टोडारायसिंह. रामपुरा जाटान में नवनिर्मित मंदिर में बुधवार को धार्मिक हर्षोल्लास के बीच श्रीराम दरबार की मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा की गई। पुर्णाहुति पर ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम के तहत मूर्तियों को अधिवास व महास्नान कराया गया। इधर, नित्य पूजा पाठ के बाद अग्नि स्थापना व यज्ञाधि हवन शुरू किया गया। मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार में धार्मिक हर्षोल्लास के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों स्थापना कराई गई।
विधायक कन्हैयालाल चौधरी, गोवर्धन लाल जाखड़ आदि महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विश्व शांति की मंगल कामना को लेकर यज्ञ हवन में आहुतियां दी।
शाम को आयोजित भण्डारे में रामपुरा, पन्द्राहेड़ा, रीण्डल्या, बनकाखेड़ा समेत अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। क्षेत्र के कल्याणपुरा कुर्मियान में हालही में निर्मित मंदिर शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत भगवान शिव-पार्वती, गणेशजी व रिद्धी-सिद्धी (शिव परिवार) की मूर्तियों का बैण्डबाजे के साथ नगर भ्रमण हुआ। इससे पहले मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया। इसके बाद धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मूर्तियों की स्थापना की गई।
नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का समापन
दूनी. सीतापुरा स्थित स्वामी अजयपाल चक्रवर्ती सम्राट की डुंगरी पर संत शिवरामदास की प्रेरणा से चल रहे नौ दिवसीय नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ की बुधवार को पूर्णाहुति व समापन हुआ।
समापन पर हवनकुंड में आहुतियां देकर श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की व बाद में ब्राह्मणों व संतों को दक्षिणा देकर विदा किया।
रानोली कठमाणा. क्षेत्र के ककराज कलां में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे से कलशयात्रा निकाली गई। गांव के बाहर बड़ा कुआं गुर्जरों के स्थान से विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद कलशयात्रा रवाना हुई।
कलशयात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर नवनिर्मित ठाकुरजी के मंदिर पहुंची। इसी प्रकार हरिपुरा में वीर तेजाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई।
कलशयात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। रामअवतार भालोट ने बताया कि 14 जून को प्रतिष्ठापना महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
इधर, क्षेत्र के अतालिकपुरा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में घोड़ी पर सवार होकर यजमान ध्वज पताका लहराते हुए चले।
Published on:
13 Jun 2019 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
