24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक कार्यक्रम: भागवत कथा के दौरान सजाई कृष्ण जन्म की भव्य जीवंत झांकी

क्षेत्र के राथल्या गांव में चली रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अवसर पर बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। कथा वाचक पंडित चंद्रधर दाधीच ने कथा सुनाई। झांकी के दर्शन करते श्रद्वालु भावविभोर होकर नृत्य करते हुए एक-दूसरे को भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई देते रहे।

2 min read
Google source verification
Shrimad bhagwat story

पचेवर के राथल्या गांव मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर नृत्य करती महिलाएं व उपस्थित अन्य लोग।

पचेवर. क्षेत्र के राथल्या गांव में चली रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अवसर पर बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। कथा वाचक पंडित चंद्रधर दाधीच ने कथा सुनाई। झांकी के दर्शन करते श्रद्वालु भावविभोर होकर नृत्य करते हुए एक-दूसरे को भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई देते रहे।

read more : मालपुरा दादाबाड़ी में मनाया मंदिर की प्रतिष्ठा का18 वीं वर्षगांठ महोत्सव

श्योनारायण गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आयोजित सामूहिक कथा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्वालु उपस्थिति थे। पंडि़त ने बताया कि जब-जब पापियों द्वारा धर्म को क्षति पहुंचाई जाती है तथा दुष्ट द्वारा धर्म पथ पर चलने वालों को हानि पहुंचाई जाती है तब-तब भगवान पृथ्वी पर अवतरीत होकर दुष्टों का संहार करते है। इस अवसर पर सुखलाल गुर्जर, श्योजीराम घासल, श्योजीराम निठारवाल आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।

read more : सभी पद रिक्त, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे चल रहा आयुर्वेदिक चिकित्सालय
पदयात्रा रवाना
नगरफोर्ट. कस्बे से बुधवार को श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में खाटू श्याम की प्रथम पदयात्रा ध्वज की पूजा-अर्चना कर बैण्ड-बाजे के साथ रवाना हुई। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के विष्णु स्वर्णकार ने बताया कि पंचकुइयां बालाजी मंदिर परिसर में ध्वज की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर बैण्ड-बाजे के साथ यात्रा रवाना हुई।

पदयात्रा हायर सैकंडरी चौराया, बड़ा बस स्टैंड, शिव मिलन चौराहा, मुख्य बाजार, कचहरी चौक, हताई मोहल्ला होती हुए रवाना हुई। यात्रा का कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया।

read more : राजस्व कर्मचारियों ने फसल कटाई शिविर का किया बहिष्कार, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तीन दिवसीय मूर्ति स्थापन को लेकर निकाली कलशयात्रा
पीपलू(रा.क.). उपखंड क्षेत्र के ग्राम मूंडिया में श्रीसीताराम मंदिर में तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना कार्यक्रम कलशयात्रा निकाले जाने के साथ शुरू हुआ। कजोड़ पटेल ने बताया कि सीताराम मंदिर में भगवान कृष्ण की आचार्य दिनेश के सान्निध्य में मूर्ति स्थापित की जाएगी।

जिसको लेकर 101 महिलाओं द्वारा सिर मंगल कलश धारण किए हुए बैण्ड-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। मूर्ति स्थापना को लेकर 6 फरवरी को भव्य जागिरण व 7 फरवरी को मूर्ति स्थापना होगी। इस अवसर पर राधाकिशन, कैलाश, चौथमल, मदन, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।


भगवान सभी के हितकारी
निवाई. दीनदयाल कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन देते कथावाचक कृष्णानन्द ने कहा कि हरि व्यापक है, सर्वत्र है तथा भगवान प्रत्येक स्थान पर है। जीव, वस्तु एवं समस्त चराचर में व्याप्त है। यदि कोई मनुष्य अपनी दिनचर्या में से थोड़ा समय निकाल कर भगवान का स्मरण करे तो सभी पापों का नाश हो जाता है।

कृष्णानंद ने कहा कि भागवत कथा भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य रूपी त्रिवेणी संगम हैं। इस दौरान भागवत कथा में भगवान कृष्ण-रुक्मणी के विवाह की झांकी का मंचन किया गया। इस अवसर पर रामबाबू पारीक, उत्तम कुमावत, महेश पारीक, छोटू, बलराम आदि मौजूद थे।