23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक कार्यक्रम:गुर्जर समाज ने निकाली कलश यात्रा

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

2 min read
Google source verification
Religious program

मालपुरा श्री मद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान गंगा महोत्सव के तहत निकाली गई कलश यात्रा।

टोंक. लावा के समीप ग्राम चबराना में गुर्जर समाज Gujjar Samaj की ओर से जुझारजी की दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा Kalash Yatra निकाली गई एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम religious program आयोजित किए गए।

read more : video: सामूहिक बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो करेंगे आन्दोलन, कलक्टर को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

कलश यात्रा को ग्राम स्थित रघुनाथजी मंदिर से सुब 8 बजे पूजा-अर्चना Worship and all के बाद आचार्य जगदीश प्रसाद दाधीच ने रवाना किया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए ढंड की नाडी पहुंची।

कलश यात्रा के दौरान महिलाएं women सिर पर मंगल कलश धारण Wearing a vase कर चल रही थी एवं मौजूद श्रद्धालु बैंड बाजे की धुन Band play पर नाचते-गाते Dancing चल रहे थे। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा flower showers कर स्वागत किया।

read more : मालपुरा के पशु व्यापारी से मांगी रंगदारी, विरोध किया तो गोली मारी, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर की वारदात

इसी दौरान पं. लोकेश के सान्निध्य में जुझारजी की प्रतिमा को भी नगर परिक्रमा करवाई गई। गुरुवार को हवन-पूजन Haven worship के बाद प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी।

इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों लोग पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर भैंरोलाल, शंकर, लादू, बद्री पोसवाल, श्योजीराम बैलाणा, देवाराम सहित गुर्जर समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

read more : महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर यह काम करना चाहता था रिटायर्ड फौजी, हुआ फरार
बैण्ड-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली: मालपुरा. केशव नगर तृतीय स्थित श्री कल्याण कृपा भवन में 11 जुलाई तक होने वाली श्री मद् भागवत कथा Mr. MAD Bhagwat Story सप्ताह ज्ञान गंगा महोत्सव की शुरुआत गायत्री माता मन्दिर से कलश यात्रा के साथ हुआ।

कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंची। जहां कथावाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में सभी ग्रंथों का सार है। इसके श्रवण मात्र से मुक्ति की राह खुल जाती है।

read more :उच्च न्यायालय ने रजिस्ट्रार तथा कलक्टर को जारी किया नोटिस

वहीं दूदू रोड स्थित बैहरिया बालाजी के सामने निकुंज निवास पर बुधवार से श्री मद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान गंगा महोत्सव का आगाज हुआ। लक्ष्मणदासजी की बगीची से कलश यात्रा शुरू हुई जो कथास्थल पहुंची।