
मीणा को शहर कोतवाली व शर्मा को सौंपी पुरानी टोंक थाने की कमान, 9 सीआई सहित 17 उपनिरीक्षक के हुए तबादले
टोंक. पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने एक आदेश जारी कर जिले कई थानों की की कमान बदली है। इसमें 9 पुलिस निरीक्षक तथा 17 उपनिरीक्षक के तबादले किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल. मीणा को थाना प्रभारी निवाई, पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमीचंद को थाना प्रभारी सदर, निवाई थाना प्रभारी महावीर प्रसाद को थाना प्रभारी पुरानी टोंक, पीपलू थाना प्रभारी अशोक कुमार मीणा को कोतवाली थाना प्रभारी, पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक विजेन्द्र सिंह को थाना प्रभारी पीपलू, टोडारायसिंह थाना प्रभारी श्रवमणराम नेण को महिला थाना प्रभारी टोंक, पुलिस निरीक्षक बंशीलाल पांडर को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी टोडारायसिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से संचित निरीक्षक पुलिस लाइन तथा नरेश शर्मा को पुलिस लाइन से मानव तस्करी विरोधी यूनिट का प्रभारी लगाया है।
इसी प्रकार उपनिरीक्षक मुकेश यादव को थाना प्रभारी बनेठा से सदर निवाई, हीरालाल को सदर निवाईसे डिग्गी, सत्यनारायण को अलीगढ़ से मेहंदवास, मनीष चारण को पुलिस लाइन उनियारा, दिनेश कुमार निवाईसे बनेठा, नियाज मोहम्मद को कोतवाली से नगरफोर्ट, राजेशकुमार मीणा को पुलिस लाइन से पचेवर, नरपतलाल को चौकी टोरडी मालपुरा से लाम्बाहरिसिंह, रामपाल को नगरफोर्टसे सोप, छीतरसिंह को मेहंदवास से अलीगढ़, छोटूलाल को पुलिस लाइन से थाना देवली, देवाराम को पुलिस लाइन से थाना निवाई, तेजाराम को सोप से चौकी घास थाना सदर, नाहर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी टोरडी मालपुरा, शंकर सिंह को पुलिस लाइन से टोडारायसिंह, भागसिंह को पुलिस लाइन से चौकी सआदत अस्पताल कोतवाली तथा दीपिका राठौड़ को चौकी सआदत अस्पताल कोतवाली से महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ में लगाया गया है।
Published on:
22 Feb 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
