18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

प्रताप की सेना के वंशजों का सम्मान

महाराणा प्रताप जयंती: जिलेभर में हुआ आयोजनटोंक. जगदम्बा राजपूत छात्रावास में महाराणा जयंती मनाई गई। शस्त्र पूजा व गाडिय़ा लुहार के परिवार का साफा व औढऩी ओढ़ाकर सम्मान किया। समारोह में सन्त डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती रेवासी धाम सीकर ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दुत्व के वो प्रतीक है जो धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान कर वीरता, त्याग व तपस्या का परिचय दिया।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 02, 2022

प्रताप की सेना के वंशजों का सम्मान

महाराणा प्रताप जयंती: जिलेभर में हुआ आयोजन
टोंक. जगदम्बा राजपूत छात्रावास में महाराणा जयंती मनाई गई। शस्त्र पूजा व गाडिय़ा लुहार के परिवार का साफा व औढऩी ओढ़ाकर सम्मान किया। समारोह में सन्त डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती रेवासी धाम सीकर ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दुत्व के वो प्रतीक है जो धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान कर वीरता, त्याग व तपस्या का परिचय दिया।

सन्त मनीषदास निवाई व दिनेश मणिरन्तनम ने कहा कि भारतीय इतिहास में राजपूताने का गौरवपूर्ण स्थान रहा है। सन्त बालकानन्द हरभांवता, बजरंग दास धन्नाभगत पीठ धुवांकला, महेश दत्त ने महाराणा प्रताप के जीवनगाथा पर चर्चा की। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चन्द्रवीर ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप एक जाति के ना होकर सभी हिन्दुओं को साथ लेकर चलने वाले योद्धा थे।


मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को श्री राजपूत सभा तहसील मालपुरा की ओर से अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप जयंती राजपूत सभा तहसील अध्यक्ष धनङ्क्षसह राजावत की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनङ्क्षसह ने की। वहीं कार्यक्रम में शेरङ्क्षसह राजावत, जब्बर ङ्क्षसह ,भंवर ङ्क्षसह, भवानी ङ्क्षसह, रघुवीर ङ्क्षसह, प्रभु ङ्क्षसह, नारायण ङ्क्षसह ,लोकेंद्र ङ्क्षसह, विक्रम ङ्क्षसह, गोपाल ङ्क्षसह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

उनियारा. यहां गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। श्री राजपूत समाज जाग्रति सेवा संस्थान उनियारा के तत्वावधान में सर्व समाज द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने की मांग की, जिस पर सभी पार्षदों ने विश्वास दिलाया कि पालिका की आगामी साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रतिमा लगवाई जाएगी।