6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी, चुनाव में पार्टी को दिलाएं जीत: सचिन

पूर्व उप-मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा मौका परस्त पार्टी है। पायलट मंगलवार देर रात अरनिया केदार गांव में आयोजित भजन संध्या एवं सम्मान समारोह में आए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 13, 2024

कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी, चुनाव में पार्टी को दिलाएं जीत: सचिन

कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी, चुनाव में पार्टी को दिलाएं जीत: सचिन
पूर्व उप-मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा मौका परस्त पार्टी है। पायलट मंगलवार देर रात अरनिया केदार गांव में आयोजित भजन संध्या एवं सम्मान समारोह में आए थे।


उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो दूसरे दलों के नेताओं को क्यूं अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान में ही रहकर राजस्थान की राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ही नहीं देश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि सामूहिक रूप से कार्य कर आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाए।


कांग्रेस सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, टोंक देहात मंडल अध्यक्ष कैलाशीदेवी मीणा, दिनेश चौरासिया, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, ज्ञान सिंह, सतवीर गुर्जर, पंकज यादव, देवकरण गुर्जर आदि मौजूद थे।