
लोग रोडवेज में कैसे करे सफर, निवाई बाईपास से निकल रही बसें
शहर में सभी रोडवेज बसें बस स्टैंड पर नहीं आने से शहरवासियों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जान जोखिम में डालकर लोगों को अन्य प्राइवेट वाहनों में सफर तय करना पड़ रहा है, लेकिन आमजन की इस मुख्य समस्या के निस्तारण के लिए रोडवेज और उपखंड प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोक परिवहन की बसों में भारी भीड़ रहती है।
रोड़वेज को राजस्व का भारी नुकसान
पूर्व में प्रतिदिन सभी बसें शहर के बस स्टैंड पर आती थी, लेकिन पिछले चार वर्षों से ज्यादातर बसें बाइपास होकर निकल रही है। शहर में बसों टोटे के चलते आमजन को प्राइवेट वाहनों में बैठकर अपने गंतव्य स्थान पर जाना पड़ रहा है। इससे रोड़वेज को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। फिर भी रोडवेज विभाग के अधिकारी कुभंकर्णी नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रहे है। सभी बसों को बस स्टैंड पर होकर गुजरने के लिए तीन-चार वर्षों में लोगों ने कई मर्तबा रोडवेज अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे आमजन बहुत आक्रोशित और व्यथित है।
जनप्रतिनिधि मौन साधे हैं: रोडवेज बसें शहर के बस स्टैंड पर नहीं आने से लोक परिवहन की बसों में यात्रियों को ठूसकर ले जाया जा रहा है लेकिन फिर भी उपखंड व रोडवेज प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा देख रहा है। प्रतिदिन राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन यह सब देखकर भी जनप्रतिनिधि मौन साधे है।
बाईपास पर ही उतार देते है...
शहरवासियों ने सभी रोडवेज बसों को शहर के अंदर होकर आने के लिए सारे प्रयास कर लिए लेकिन अभी तक रोड़वेज प्रशासन द्धारा आमजन की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार जयपुर एवं टोंक से निवाई आने वाले लोगों को बाईपास होकर गुजरने वाली रोडवेज बसों के चालक और परिचालक उन्हें बसों में बैठने नहीं देते है। पूछने पर सीधे एक ही जवाब देते कि बस निवाई शहर के अंदर होकर नहीं जाएगी। काफी जिद करने पर बस चालक यात्रियों को बैठा लेते लेकिन उन्हें बाईपास पर ही उतार देते है।
बस स्टैंड पर अवैध वाहनों का जमावड़ा
शहर के बस स्टैंड पर रोडवेज बसों की आवजाही नहीं होने से बस स्टैंड पर हमेशा जीपें खड़ी रहती है तथा बसों के नहीं आने पर यात्रियों को बस स्टैंड पर लोक परिवहन के आगे खड़ी जीपों में मनमाने किराए पर यात्रियों को यात्रा करनी पड़ रही है।
ये बोले स्थानीय लोग
रामफूल शर्मा ने बताया कि बायपास होकर रोडवेज बसें निकलने से आमजन को मजबूरन प्राइवेट वाहनों में जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है।सभी रोडवेज बसें निवाई शहर के बस स्टैंड होकर आए और जाए।
राजेंद्र नाटाणी ने बताया कि करीब चार वर्षों से शहर में रोडवेज बसें नहीं आने से शहरवासियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जयपुर तथा टोंक की ओर आने जाने के लिए घंटों बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
मुरारीलाल शर्मा का कहना है कि शहर में रोडवेज बसों के नहीं आने से लोक परिवहन की बसों में यात्रियों को ठूसकर ले जाया जाता है। बसों के नहीं आने से रोडवेज बसों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा। जिससे आमजन परेशान हैं।
रेहाना ने बताया कि निवाई बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के अभाव में आमजन पिछले चार सालों से बहुत ही परेशान हैं।रात के समय में महिलाओं को बायपास उतरना पड़ता है जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है। इससे महिलाओं में रोष व्याप्त है।
Published on:
06 Dec 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
