19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय घोष के साथ मिलाए कदम ताल, स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर स्वयं सेवकों की और से टोंक नगर का पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान कार्यकत्र्ता कंधे पर दण्ड रखकर बैंड की धून पर जयघोष के साथ कदम ताल मिलाकर चल रहे थे।

2 min read
Google source verification
जय घोष के साथ मिलाए कदम ताल, स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

जय घोष के साथ मिलाए कदम ताल, स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

टोंक. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर स्वयं सेवकों की और से टोंक नगर का पथ संचलन निकाला गया। नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। इससे पहले नगर के सभी शाखाओं के स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता कंकाली माता मंदिर के पास आयोजन स्थल दुर्गा मैदान पर एकत्र हुए। यहां पर सभी ने अनुशासन का परिचय दे शास्त्र पूजन कर धर्म ध्वज फहराया प्रार्थना की।

आज का दिन आसूरी शक्तियों पर विजय प्राप्त कने का
कार्यक्रम की अध्यक्षता संत निवास श्रीरामद्वारा के राम निवास महाराज ने की एवं मुख्य वक्ता जयपुर प्रांत के प्रांत घोष प्रमुख बुद्धि प्रकाश रहे। इस अवसर पर संत रामनिवास महाराज ने बताया कि आज का दिन आसूरी शक्तियों पर विजय प्राप्त करने का तथा असत्य पर सत्य की विजय का दिवस है। आज ही के दिन भगवान श्री राम ने आसूरी शक्तियों पर विजय प्राप्त की थी ।

शांति की स्थापना के लिए शक्ति का होना अति आवश्यक

वर्तमान में संगठन में ही शक्ति है। मुख्य वक्ता बुद्धि प्रकाश ने बताया भारत में प्रत्येक युग में शास्त्र के साथ शस्त्र का भी महत्व बताया गया है क्योंकि शांति की स्थापना के लिए शक्ति का होना अति आवश्यक है। भगवान श्री राम ने आसूरी शक्तियों का नाश किया । इसी प्रकार द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की रक्षा की एवं असुरों का वध किया। वर्तमान में भारत विश्व का नेतृत्व करने की स्थिति में आने लगा है ।

भारत देश विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर

आज भारत में अनेक शस्त्रों का निर्माण हो रहा है जिसकी विश्व में पर्याप्त मांग है। उन्होंने बताया कि भारत में सदैव सभी धर्म एवं जातियों के प्रति समरसता का भाव रहा है एवं नारी को देवी शक्ति का प्रतीक मानकर सदैव उनका वंदन किया जाता रहा है। आने वाला समय भारत देश के पुन विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर होने का है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करेगा। इस दौरान विजय दशमी पर सभी स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। जिला प्रचारक ने भी मार्ग दर्शन दिया। विभाग प्रचारक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सेवकों को देश हित में कार्य कर देश को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया।

बैंड की धून पर जयघोष
पथ संचलन के दौरान कार्यकत्र्ता कंधे पर दण्ड रखकर बैंड की धून पर जयघोष के साथ कदम ताल मिलाकर चल रहे थे। पथ संचालन के दौरान नगर में जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात रहा। पथ संचलन कंकाली माता मंदिर के पास से रवाना होकर गांधीपार्कए घंटाघरए सुभाष बाजारए पांच बत्तीए काफला बाजारए नौशेमियां का पुलए बड़ा कुआं होते हुए सवाईमाधोपुर चौराहा स्थित श्री मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रागंण में पहुचं विर्सजन हुआ।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग