
दोलता मोड़ के समीप वर्षों से बंद मिड-वे होटल जल्द होगा पुन: शुरू, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने किया निरीक्षण
देवली. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने दोलता मोड़ के समीप वर्षों से बंद पड़ी मिड-वे होटल का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने एवं बंद पड़ी परिसंपत्तियों के सदुपयोग करने की कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ शनिवार को कोटा, बूंदी क्षेत्र से विभाग की परिसंपत्तियों का निरीक्षण कर यहां मिड-वे होटल दौलता मोड़ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद, तहसीलदार रवि कुमार, थानाधिकारी जगदीश प्रसाद प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कुलदीप सिंहराजावत, पीसीसी सदस्य भीम सिंहचूडावत, गजेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे।
30 वर्षों से बंद पड़ी है: कुलदीप सिंह राजावत ने अवगत कराया कि दौलता मोड़ पर आरटीडीसी का मिडवे होटल है, जो करीब 30 वर्षो से बंद पड़ा है जिसका पुन: जीर्णोद्धार करवाकर चालू करवाया जाए, ताकि जयपुर-कोटा के आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल सके। यहां प्रदेश का बहुउद्देशीय बीसलपुर बांध है, जिसको देखने भी पर्यटक आते हैं। पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग की परिसम्पत्तियों मृतप्राय: अवस्था में संचालन एवं देखरेख की कमी से है।
होटल पीपीपी मोड पर या खुद विभाग संचालन करेगा: राठौड़
इस दौरान चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि मैंने दोलता मोड़ के मिडवे होटल का निरीक्षण किया है। यहां करीब 8 बीघा भूमि है। हम इस होटल को वापस शुरू करेंगे। इसके लिए होटल पीपीपी मोड पर या खुद विभाग संचालन करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में आरटीडीसी की 74 यूनिट है जिसमें होटल, मिडवे आदि का निरीक्षण कर कार्य योजना बना ली गई है। जिसमें 15 होटलों का जीर्णोद्धार हो चुका है कई कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर की झूमर बावड़ी, अलवर की सिली सेट, सरिस्का की टाइगर डेन, जयपुर की गणगौर ,जोधपुर की घूमर, उदयपुर की कजरी व आनंद भवन, पुष्कर की सरोवर, अजमेर के खादिम, नाथद्वारा की गोकुल आदि होटल हैं।
राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। प्रदेश में पर्यटकों पैलेस ऑफ व्हील ,हेलीकॉप्टर सुविधा, नए पॉइंट आदि का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कहा कि यहां दोलता मोड पर मिड-वे होटल के विकास को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद्र मीणा से भी चर्चा की है। जल्दी ही जीर्णोंद्धार करवाकर मिडवे होटल को शुरू कर दिया जाएगा।
जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की
टोंक. आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड दोपहर बाद टोंक पहुंचे। राठौड का सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहना व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राठौड़ ने कार्यकत्ताओं से टोंक में जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, जिला महासचिव सुनील बंसल, सरताज अहमद, मोइन निजाम, अख्तर सुलेमान, पंकज यादव, अरशद चिश्ती, यूसुफ इंजीनियर, जैबा खान, सेवादल जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक आदि थे।
Published on:
28 May 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
