
निवाई में पालिका की चलित प्याऊ की शुरुआत करते वरिष्ठजन।
निवाई . नगरपालिका की ओर से गुरुवार को चलित प्याऊ की शुरुआत की गई। इस दौरान पालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा ने कहा कि चलित प्याऊ शहर में झिलाय रोड, कृषि मण्डी एवं मुख्य बाजारों में पहुंचकर लोगों को ठण्डा पानी उपलब्ध कराएंगी।
इसके लिए दो वाहनों की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, पूर्व पार्षद कैदार पण्डा, महावीर जैन, रामनिवास शर्मा, धर्मचन्द जैन, भाजपा महामंत्री मनोज पाटनी, हेमराज स्वर्णकार, प्रभारी बाबूलाल पण्डा सहित कई लोग मौजूद थे।
समय पर नहीं मिल रहे बिल
दूनी. कस्बे में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से बिल समय पर नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं ने बताया कि माह वार नल के बिल उपलब्ध नहीं होने से पेनल्टी राशि से बिल जमा कराने पड़ रहे हैं।
सम्मानित किया
पीपलू. राजस्थान में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने पर बगड़ी निवासी श्यामसुन्दर धाकड़ को जयपुर में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सीईओ दिनेश त्यागी ने प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार शुक्रवार को जयपुर में आयोजित कार्यशाला में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि धाकड़ ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बगड़ी की डिजिटल वेबसाइट का पोर्टल डिजायन करने समेत गांव के दुकानदारों को डिजिटल साक्षर करने का अहम कार्य किया है।
गणराज अध्यक्ष मनोनीत: देवली. राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष रामअवतार गुर्जर ने प्रदीप नगर (देवली गांव) निवासी गणराज गुर्जर को संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पर मनोनीत किया है।
कटारिया उपाध्यक्ष बने: राजमहल. गुर्जर समाज सुधार कमेटी सवाईभोज भीलवाड़ा के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गुर्जर ने सत्यनारायण कटारिया को राजमहल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
Published on:
21 May 2017 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
