18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट ने टोंक सआदत अस्पताल में 13.53 करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने गुरूवार को जिले के सबसे बडे अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसे लेकर लगभग 13.53 करोड़ की लागत से निर्मित अस्पताल की चार इकाईयों का लोकार्पण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
सचिन पायलट ने टोंक सआदत अस्पताल में 13.53 करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण

सचिन पायलट ने टोंक सआदत अस्पताल में 13.53 करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण

टोंक. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने गुरूवार को जिले के सबसे बडे अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसे लेकर लगभग 13.53 करोड़ की लागत से निर्मित अस्पताल की चार इकाईयों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि जिले के सबसे बडे अस्पताल में इन चिकित्सा इकाईयों के संचालन से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में मजबूती मिलेगी। यह अच्छी बात है कि कोरोना की तीसरी वेव में लोगों की संक्रमण के बाद रिकवरी जल्दी हो रही है।

वे गम्भीर रूप से बीमार नहीं हुए है, लेकिन फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हर व्यक्ति को राज्य सरकार की कोविड बचाव व रोकथाम से संबंधित गाइडलाइन एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। पायलट ने सआदत अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि अस्पताल में रोगियों एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले।

इस अवसर पर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, नगर परिषद सभापति अली अहमद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, पीएमओ डॉ बीएल मीणा, सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार यादव, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


इन कामों का हुआ लोकार्पण
सआदत अस्पताल टोंक में गुरूवार को नवनिर्मित आपातकालीन इकाई एवं मुख्य भवन के प्रथम तल पर 12 करोड़ के निर्माण कार्यों, 75 लाख की लागत से 15 बेडेड टर्की बेसिस कोविड आईसीयू तथा सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 10 बेडेड पिडियाट्रीक कोविड आईसीयूए 53.50 लाख रूपये की लागत से नगर परिषद एवं पीडब्ल्यूसी फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण हुआ।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग