
टोंक में प्रधान को ज्ञापन सौंपते सरपंच।
टोंक. ई-टेण्डर प्रणाली में जमा कराई जाने वाली डीडी को लेकर टोंक पंचायत समिति के सरपंचों ने सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने प्रधान जगदीश गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की।
इसमें सरपंच संघ टोंक के अध्यक्ष देवलाल गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत का विभागाध्यक्ष सरपंच होता है। इसके बावजूद टोंक पंचायत समिति ने ई-टेण्डर में डीडी ग्राम पंचायत के नाम नहीं करा कर पंचायत समिति के नाम कराई जा रही है। इससे ग्राम पंचायतों को नुकसान हो रहा है।
वह सरपंचों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इससे सरपंचों में नाराजगी है। ऐसे में उन्होंने प्रधान को ज्ञापन सौंप इस व्यवस्था में सुधार कराने को कहा। इस पर प्रधान जगदीश गुर्जर ने कहा कि डीडी ग्राम पंचायतों के ही नाम जमा कराई जाएगी।
इसके बाद विरोध कर रहे सरपंच शांत हुए। इस दौरान प्यावड़ी सरपंच श्रवणलाल गुर्जर, जंवाली सुरेश यादव, बगड़ी मंजू मीणा, पालड़ा राजेन्द्र सिंह, भरनी कमलेश देवी, पराना लक्ष्मण मीणा, चंदलाई मुकेश चौधरी, हाड़ला रमेश, अरनियामाल श्योजीलाल, बनवाड़ा पपील देवी, काशीपुरा नरेन्द्र बैरवा, अरनियाकेदार सुनीता गुर्जर, देवपुरा पिंकी बैरवा, सोहेला रामदास बैरवा आदि मौजूद थे।
लोगों ने की शिकायत
टोंक. वक्फ बोर्ड की सम्पति पर कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। इसकी शिकायत लोगों ने नगर परिषद में की है। इसमें खालिद, शादाब, जफर, नासिर आदि ने बताया कि वार्ड 10 में वक्फ बोर्ड की सम्पति है।
इस पर कुछ प्रभावशाली लोग निर्माण कर रहे हैं। जबकि निर्माण की स्वीकृति वक्फ बोर्ड जयपुर से जारी की जाती है। इसके बाद नगर परिषद अनुमति देता है, लेकिन यहां बिना स्वीकृति के ही निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है। इसकी पहले भी नगर परिषद में शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते एक बार फिर ज्ञापन सौंपा।
Published on:
14 Aug 2018 07:24 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
