
SDM Slapping Case: एसडीएम थप्पड़ कांड में बुधवार को उस वक्त नया मोड आया जब भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अचानक टोंक जेल पहुंचे और देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा से मुलाकात की। किरोड़ी से नरेश की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को सलाह भी दी है।
मुलाकात के बाद जब किरोड़ी लाल जेल से बाहर आए तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या नरेश मीणा से भी मुलाकात हुई। इस पर किरोड़ी ने कहा कि बिल्कुल, नरेश से मुलाकात हुई है। मगर क्या बातचीत हुई, इस पर किरोड़ी ने चुप्पी साध ली। हांलाकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को गुस्से पर नियंत्रण करने की सलाह दी है।
मुलाकात के बाद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि हमने सरकार द्वारा घटना के बाद के हालातों पर लिए गए निर्णयों की जानकारी जेल में बंद नरेश मीणा और अन्य लोगों को दी है। किरोड़ी ने कहा कि समरावता गांव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम गंभीर है। साथ ही किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। वहीं सचिन पायलट द्वारा समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनकी सरकार ने कौन सी न्यायिक जांच करवाई थी और उनकी जांचों का क्या हुआ सबको पता है।
बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समरावता में सुलह की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा को सौंपी थी। जिसके बाद किरोड़ी सक्रिय हुए और गांव के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पहले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करवाई। जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद किरोड़ी टोंक जेल पहुंचे और हिंसा के आरोप में जेल में बंद ग्रामीणों से मुलाकात की। इतना ही नहीं, इसके बाद किरोड़ी समरावता गांव भी पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।
टोंक जेल में नरेश मीणा से मुलाकात करने के बाद मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म समरावता गांव पहुंचे। जहां, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि, जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी, जेल में बंद लोगों से आप कभी भी जाकर मिल सकते हैं, पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके साथ घर जैसा व्यवहार किया जा रहा है। जो लोग जेल में बंद हैं उनको जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, आप धैर्य बनाएं रखे।
इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार की तरफ से जिन प्रशासनिक अधिकारियों ने गलती की है, रात के अंधेरे में जो उत्पात मचाया है, उन पर कार्रवाई होगी।
आपको बता दें, 13 नवंबर को देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान समरावता गांव में नरेश मीणा की एसडीएम से झड़प हो गई थी। जबरदस्ती वोट डलवाने का आरोप लगाकर नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद प्रशासन ने देर रात समरावता गांव से नरेश मीणा को गिरफ्तार किया, मगर, ग्रामीणों से हिंसक झड़प हो गई थी। जिसके बाद मामला बिगड़ा और ग्रामीण नरेश को छुड़ा ले गए थे। मगर, दूसरे दिन पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही नरेश की रिहाई की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब देखना ये होगा कि किरोड़ी की नरेश मीणा से मुलाकात क्या असर दिखाती है।
Published on:
20 Nov 2024 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
